बेंगलुरु : विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शनिवार को कहा कि बांग्लादेश की आर्थिक प्रगति और समृद्धि के लिए भारत हमेशा एक साझेदार के तौर पर प्रतिबद्ध रहेगा और दोनों देशों के बीच संबंध किसी और रणनीतिक साझेदारी से अधिक गहरे हैं. श्रृंगला ने कहा, भारत-बांग्लादेश के बीच इतने सालों में संबंध परिपक्व हुए हैं. भारतीय कूटनीति के दो स्तंभ बांग्लादेश से हमारे संबंधों में दिखाई देते हैं. यह स्तंभ हैं - पड़ोसी प्रथम और पूर्व में काम करें.
भारत के मूल्यों पर चल रहा है बांग्लादेश
दरअसल, विदेश सचिव बेंगलुरु के येलाहंका वायु सेना स्टेशन में आयोजित भारतीय वायु सेना सम्मेलन को एक वीडियो के जरिए संबोधित कर रहे थे. जिस दौरान उन्होंने कहा कि 50 साल पहले बांग्लादेश की स्वतंत्रता के समय जिन मूल्यों पर हम चले थे, आज भारत-बांग्लादेश के बीच संबंध उसी क्रम में आगे बढ़ रहे हैं.
मुक्तिजोद्धा दोनों देशों के बीच पुल
श्रृंगला ने कहा, मुक्तिजोद्धा (बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के सेनानी) आज भी दोनों देशों के बीच पुल का काम कर रहे हैं. दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच नियमित बातचीत हमारी साझा सुरक्षा चिंताओं को परिलक्षित करती है. भारत बांग्लादेश की आर्थिक प्रगति और समृद्धि तथा उनके सामाजिक चरित्र में एक साझेदार के रूप में प्रतिबद्ध है.
भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरे होने पर सम्मेलन