दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

India-Bangladesh Friendship : पीएम मोदी, हसीना ने बांग्लादेश को डीजल की आपूर्ति के लिए पाइपलाइन का उद्घाटन किया

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना (Bangladesh PM Sheikh Hasina) ने पाइपलाइन के जरिये डीजल की आपूर्ति किए जाने की परियोजना का उद्घाटन किया. नई पाइपलाइन से असम के नुमालीगढ़ से बांग्लादेश तक प्रतिवर्ष 10 लाख टन डीजल की आपूर्ति की जाएगी.

PM Narendra Modi and PM Sheikh Hasina
पीएम नरेंद्र मोदी और पीएम शेख हसीना

By

Published : Mar 18, 2023, 7:33 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और बांग्लादेश की उनकी समकक्ष शेख हसीना (Bangladesh PM Sheikh Hasina) ने शनिवार को उत्तरी बांग्लादेश में डीजल की आपूर्ति करने के लिए 377 करोड़ रुपये के परिव्यय से तैयार पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन किया. इस परियोजना से खर्च कम होगा और कार्बन उत्सर्जन भी घटेगा. मोदी ने उद्घाटन के दौरान कहा कि इस पाइपलाइन से भारत-बांग्लादेश के संबंधों का नया अध्याय शुरू होगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस समय, भारत से बांग्लादेश को डीजल आपूर्ति 512 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग से की जाती है. 131.5 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन से असम में नुमालीगढ़ से बांग्लादेश तक हर साल 10 लाख टन डीजल की आपूर्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ परिवहन व्यय कम होगा, बल्कि कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी. पाइपलाइन परियोजना का निर्माण 2018 में शुरू हुआ था. दोनों देशों के बीच यह पहली सीमापार ऊर्जा पाइपलाइन है. इसे लगभग 377 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है, जिसमें से 285 करोड़ रुपये बांग्लादेश में पाइपलाइन बिछाने में खर्च हुए हैं. यह राशि भारत ने अनुदान सहायता के तहत खर्च की है. इसके माध्यम से शुरुआत में उत्तरी बांग्लादेश के सात जिलों में हाई-स्पीड डीजल भेजा जाएगा.

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, पीएम शेख हसीना के कुशल नेतृत्व में बांग्लादेश ने उल्लेखनीय प्रगति की है. प्रत्येक भारतीय को उस पर गर्व है और हमें खुशी है कि हम बांग्लादेश की इस विकास यात्रा में योगदान करने में सक्षम हैं. दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी की प्रगति पर बोलते हुए, उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि कई साल पहले प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 1965 से पहले के रेल संपर्क को बहाल करने के अपने दृष्टिकोण के बारे में बात की थी और तब से दोनों देशों ने मिलकर बहुत कुछ प्रगति की है.'

ये भी पढ़ें - Japanese PM india visit : इंडो-पैसिफिक रणनीति मजबूत करने 20 मार्च को आएंगे जापान के पीएम

(एजेंसियां)

ABOUT THE AUTHOR

...view details