कोलकाता : पेट्रापोल सीमा (Petropole land border) के जरिये माल के आयात और निर्यात (Exim Trade) में देरी को खत्म करने के लिए भारत को बांग्लादेश की तरफ से मंजूरी का इंतजार है. इससे पड़ोसी देश के साथ सातों दिन चौबीसों घंटे आसानी से व्यापार किया जा सकेगा. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
व्यापार निकायों का कहना है कि बांग्लादेश-भारत सीमा पर ट्रकों के रुकने की अवधि 40 दिन से बढ़कर 55 दिन पर पहुंच गई है.
उद्योग मंडल फिक्की ने केंद्रीय वाणिज्य सचिव बी वी आर सुब्रह्मण्यम (Union Commerce secretary BVR Subrahmanyam) के समक्ष भी ट्रकों के लंबे समय तक रुकने के मुद्दे को उठाया है.
भारत सरकार ने 25 अक्टूबर को एक आदेश में कहा था कि परीक्षण के आधार पर पेट्रापोल-बेनापोल सीमा तीन महीने तक चौबीसों घंटे खुली रहेगी.