दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Petropole Border Exim Trade : भारत को बांग्लादेश की अनुमति का इंतजार, व्यापारियों को मिलेगा लाभ - india bangladesh Exim Trade

पेट्रापोल सीमा पर चौबीसों घंटे व्यापार के लिए बांग्लादेश की अनुमति का इंतजार है. आयात और निर्यात में देरी को खत्म करने के लिए इस मंजूरी का इंतजार है.

Petropole land border
पेट्रापोल सीमा

By

Published : Nov 28, 2021, 4:58 PM IST

कोलकाता : पेट्रापोल सीमा (Petropole land border) के जरिये माल के आयात और निर्यात (Exim Trade) में देरी को खत्म करने के लिए भारत को बांग्लादेश की तरफ से मंजूरी का इंतजार है. इससे पड़ोसी देश के साथ सातों दिन चौबीसों घंटे आसानी से व्यापार किया जा सकेगा. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

व्यापार निकायों का कहना है कि बांग्लादेश-भारत सीमा पर ट्रकों के रुकने की अवधि 40 दिन से बढ़कर 55 दिन पर पहुंच गई है.

उद्योग मंडल फिक्की ने केंद्रीय वाणिज्य सचिव बी वी आर सुब्रह्मण्यम (Union Commerce secretary BVR Subrahmanyam) के समक्ष भी ट्रकों के लंबे समय तक रुकने के मुद्दे को उठाया है.

भारत सरकार ने 25 अक्टूबर को एक आदेश में कहा था कि परीक्षण के आधार पर पेट्रापोल-बेनापोल सीमा तीन महीने तक चौबीसों घंटे खुली रहेगी.

पढ़ें :-भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह खुली, बनबसा बॉर्डर से 18 महीने बाद होगी वाहनों की आवाजाही

पेट्रापोल जमीनी बंदरगाह के प्रबंधक कमलेश सैनी (Petrapole land port manager Kamlesh Saini) ने बताया कि हमने हितधारकों और बांग्लादेश सरकार के साथ बैठक की थी. हम अपनी तरफ से चौबीसों घंटे सीमा पर संचालन शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और पड़ोसी देश की तरफ से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं.

गौरतलब है कि भारतीय निर्यातकों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर बांग्लादेश में खेप ले जाने वाले ट्रकों की लंबी प्रतीक्षा अवधि पर असंतोष व्यक्त किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details