हैदराबाद : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत के लिए देशभर में प्रार्थनाओं का दौर चल रहा है. भारत की टीम को नेता भी बेस्ट विशेस दे रहे हैं. लेकिन पांच राज्यों में हो रहे चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दल यहां भी नहीं चूक रहे हैं.
ऐसा ही एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं. भाजपा ने लिखा, कम ऑन टीम इंडिया! वी बिलीव इन यू. इसे कांग्रेस ने रिपोस्ट कर जवाब दिया, ट्रू दैट, जीतेगा इंडिया. सामान्य नजरिए से देखा जाए तो भले ही यहां कांग्रेस इस मामले में भाजपा के साथ नजर आ रही हो, लेकिन राजनीतिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो उसके मैसेज में जीतेगा इंडिया (JEETEGA INDIA) लिखा है. विपक्षी दलों के गठबंधन को 'इंडिया' नाम दिया गया है.
'आप' ने भी किया इंडिया... इंडिया... ट्वीट : 'इंडिया' गठबंधन की एक अन्य पार्टी आम आदमी पार्टी ने भी टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं. आम आदमी पार्टी ने भारतीय टीम की फोटो के साथ ट्वीट किया. इंडिया...इंडिया...इंडिया...कम ऑन इंडिया.
गौरतलब है कि एक दिन पहले गुजरात के एक भाजपा नेता ने एलान किया था कि टीम इंडिया फाइनल जीतेगी तो वह हर खिलाड़ी को प्लॉट देंगे. राजकोट तालुक के सरपंच एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता केयूर ढोलारिया ने कहा कि राजकोट के पास लोथड़ा इंडस्ट्रीज जोन की 50 एकड़ जमीन में शिवम इंडस्ट्रीज जोन बना रहे हैं. जहां खिलाड़ियों को प्लॉट दिया जाएगा.
'देश आपकी जीत की प्रतीक्षा कर रहा है' : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरा देश उसकी जीत का इंतजार कर रहा है. उन्होंने कहा, 'पूरा देश आपकी जीत का इंतजार कर रहा है!! हमें गौरवान्वित करें.'