धर्मशाला:धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी को लेकर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. ऐसे में धर्मशाला में होने वाला मुकाबला किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जा सकता है. मैच के लिए समय रहते मैदान का तैयार नहीं हो पाना इसके पीछे की वजह बताई जा रही है. धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में हाल ही में लगाए गए नए ड्रेनेज सिस्टम के बाद मैदान पूरी तरह से हरा-भरा नहीं हो पाया है. मैदान में लगाई गई बरमुंडा किस्म की घास अभी पूरी तरह से मैदान में नहीं बिछ पाई है, जबकि मैच को करीब 2 सप्ताह का समय रह गया है.
टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार नहीं स्टेडियम:हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में नया ड्रेनेज सिस्टम लगाने के बाद मैदान टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है. इस वजह से यह मुकाबला किसी दूसरे मैदान पर खेला जा सकता है. बीसीसीआई ने पहले ही विशाखापट्टनम, राजकोट, पुणे और इंदौर जैसे कुछ मैदानों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है. जहां यह मुकाबला खेला जा सकता है. हालांकि बीसीसीआई की एक टीम ने शनिवार को ही मैदान का निरीक्षण किया है, ऐसे में अब तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी पर फैसला बीसीसीआई को ही लेना है.
धर्मशाला से शिफ्ट हो सकता है मैच: धर्मशाला के मैदान पर भारतीय टीम आखिरी बार पिछले साल फरवरी महीने में खेली थी. मैदान में नया ड्रेनेज सिस्टम लगाने का फैसला किया गया, इस वजह से पूरे मैदान में खुदाई की गई. हालांकि अब यह काम पूरा हो चुका है, लेकिन मैदान में घास सही तरीके से नहीं उगी है. कई जगह पर घास आना बाकी है. मैदान में बालू की मात्रा ज्यादा है जिसके चलते अभी तक मैदान पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाया है. ऐसे में टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए घनी घास की जरूरत होगी. ऐसा नहीं होने पर मैच किसी दूसरे स्टेडियम में स्थानांतरित हो सकता है.