दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नई शुरुआत : भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाली - निकोलस डी रिवेरे

भारत ने फ्रांस से अध्यक्ष पद ग्रहण किया. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि राजदूत (Ambassador of India to United Nations) टीएस तिरुमूर्ति ने जुलाई महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का संचालन करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के स्थाई प्रतिनिधि (France Permanent Representative to the UN) निकोलस डी रिवेरे (Nicolas de Riviere) को धन्यवाद दिया.

नई शुरुआत
नई शुरुआत

By

Published : Aug 1, 2021, 12:05 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 2:23 PM IST

न्यूयॉर्क :भारत ने रविवार कोसंयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council- UNSC) की अध्यक्षता संभाल ली और इस महीने के दौरान समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना और आतंकवाद को रोकने संबंधी विशेष कार्यक्रमों की मेजबानी करेगा.

जानकारी के मुताबिक, भारत ने फ्रांस से अध्यक्ष पद ग्रहण किया. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि राजदूत (Ambassador of India to United Nations) टीएस तिरुमूर्ति (T S Tirumurti) ने जुलाई महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का संचालन करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के स्थाई प्रतिनिधि (France Permanent Representative to the UN) निकोलस डी रिवेरे (Nicolas de Riviere) को धन्यवाद दिया.

तिरुमूर्ति ने ट्वीट किया कि जुलाई महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का संचालन करने के लिए फ्रांस के पीआर राजदूत (PR of France) @NDeRiviere को धन्यवाद. भारत ने अगस्त के लिए अध्यक्ष पद संभाला.

पढ़ें :'भारत सुरक्षा परिषद में मतभेदों को पाट रहा, अफगानिस्तान-म्यांमा पर चर्चा में कर रहा मदद'

इस बीच, फ्रांस ने कहा कि वह भारत के साथ समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना और आतंकवाद विरोधी रणनीतिक मुद्दों पर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.

बता दें कि, भारत की अध्यक्षता का पहला कार्यकारी दिवस सोमवार से होगा जब तिरुमूर्ति महीने भर के लिए परिषद के कार्यक्रमों पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में मिश्रित संवाददाता सम्मेलन करेंगे. इस दौरान कुछ लोग ही वहां मौजूद होंगे जबकि अन्य वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़ सकते हैं. संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक तिरुमूर्ति संयुक्त राष्ट्र के उन सदस्यों देशों को भी कार्य विवरण उपलब्ध कराएंगे जो परिषद के सदस्य नहीं हैं.

सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्य के तौर पर भारत का दो साल का कार्यकाल एक जनवरी, 2021 को शुरू हुआ था. अगस्त की अध्यक्षता सुरक्षा परिषद के गैर स्थाई सदस्य के तौर पर 2021-22 कार्यकाल के लिए भारत की पहली अध्यक्षता है. भारत अपने दो साल के कार्यकाल के अंतिम माह यानी अगले साल दिसंबर में फिर से परिषद की अध्यक्षता करेगा. अपनी अध्यक्षता के दौरान, भारत तीन बड़े क्षेत्रों - समुद्री सुरक्षा, शांतिरक्षण और आतंकवाद रोकथाम के संबंध में तीन उच्च स्तरीय प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन करेगा.

Last Updated : Aug 1, 2021, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details