दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत ने पाकिस्तान से अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव खत्म करने को कहा - भारत पाकिस्तान सिख लड़की पर हमला

भारत ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हमले की निंदा की है और पाक सरकार से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है.

india pakistan
अरिंदम बागची

By

Published : Aug 25, 2022, 11:07 PM IST

नई दिल्ली:भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान से उसके यहां अल्पसंख्यकों के साथ 'भेदभाव' को समाप्त करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा. भारत का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वां प्रांत में कथित तौर पर एक सिख लड़की का अपहरण कर लिया गया था और उसे इस्लाम स्वीकार करने को बाध्य किया गया था.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, 'पाकिस्तान में इस स्तर पर धार्मिक असहिष्णुता को स्तब्ध करने वाला है. धार्मिक अल्पसंख्यकों के प्रति कानून अनुपालन एजेंसियों की उदासीनता व्यवस्था का हिस्सा है . हम इसे पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के उत्पीड़न की एक और घटना के रूप में देख रहे हैं.'

बागची ने पिछले कुछ समय में पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के उत्पीड़न की कई घटनाओं का उल्लेख किया जिसमें मार्च में अपहरण का विरोध करने पर 18 वर्षीय हिन्दू युवती की हत्या का मामला शामिल है. उन्होंने कहा, 'हमारे दृष्टि से ये घटनाएं पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों को पेश आ रही असुरक्षा के माहौल का खुलासा करती है और हम हिन्दू, सिख, ईसाई सहित अल्पसंख्यकों को निशाना बनाये जाने की निंदा करते हैं.'

यह भी पढ़ें- पाक सेना प्रमुख ने की सिख ब्रिटिश सैन्य टीम से मुलाकात, धार्मिक सम्मान का दिया आश्वासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details