नई दिल्ली:भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान से उसके यहां अल्पसंख्यकों के साथ 'भेदभाव' को समाप्त करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा. भारत का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वां प्रांत में कथित तौर पर एक सिख लड़की का अपहरण कर लिया गया था और उसे इस्लाम स्वीकार करने को बाध्य किया गया था.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, 'पाकिस्तान में इस स्तर पर धार्मिक असहिष्णुता को स्तब्ध करने वाला है. धार्मिक अल्पसंख्यकों के प्रति कानून अनुपालन एजेंसियों की उदासीनता व्यवस्था का हिस्सा है . हम इसे पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के उत्पीड़न की एक और घटना के रूप में देख रहे हैं.'