दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत ने अफगानिस्तान में तत्काल और व्यापक युद्ध विराम का आह्वान किया - अफगानिस्तान का कोई भी हिस्सा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान में हिंसा को रोकने के लिए तत्काल और व्यापक युद्ध विराम का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि भारत ने अफगानिस्तान में भारी निवेश किया है और अफगानिस्तान का कोई भी हिस्सा भारत की परियोजनाओं से अछूता नहीं है.

विदेशमंत्री एस जयशंकर
विदेशमंत्री एस जयशंकर

By

Published : Nov 24, 2020, 5:39 PM IST

नई दिल्ली :अफगानिस्तान 2020 सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने देश में हिंसा को रोकने के लिए एक तत्काल और व्यापक युद्ध विराम का आह्वान किया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान 2020 सम्मेलन को संबोधित करते हुए वहां हिंसा को रोकने के लिए एक तत्काल और व्यापक युद्ध विराम का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने दोहराया कि शांति प्रक्रिया अफगान के नेतृत्व वाली, अफगान-स्वामित्व वाली और अफगान-नियंत्रित होनी चाहिए.

पढ़ें - सेना और राॅ प्रमुख के बाद अब 26 नवंबर को विदेश सचिव जाएंगे नेपाल

विदेश मंत्री ने सम्मेलन में कहा कि भारत ने अफगानिस्तान में भारी निवेश किया है, अफगानिस्तान का कोई भी हिस्सा हमारे सभी 34 प्रांतों में फैली 400 प्लस परियोजनाओं से अछूता नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details