दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-श्रीलंका मछुआरों का मुद्दा मानवीय आधार पर हल करने के पक्ष में : विदेश मंत्रालय - fishermen issue

भारत ने शुक्रवार को कहा कि श्रीलंका के साथ उसकी साझा समझ है कि मछुआरों के मुद्दे से मानवीय आधार पर निपटा जाना चाहिए. हाल ही में श्रीलंका के नौसेना पोत और भारतीय मछुआरों की नौका में टक्कर के चलते तीन मछुआरों की मौत हो गई थी.

भारत-श्रीलंका मछुआरों का मुद्दा
भारत-श्रीलंका मछुआरों का मुद्दा

By

Published : Jan 23, 2021, 9:22 AM IST

नई दिल्ली : भारत ने शुक्रवार को कहा कि श्रीलंका के साथ उसकी साझा समझ है कि मछुआरों के मुद्दे से मानवीय आधार पर निपटा जाना चाहिए. इससे पहले बृहस्पतिवार को भारत ने तीन मछुआरों की मौत के मामले में श्रीलंका के समक्ष सख्त आपत्ति दर्ज कराई थी. हाल ही में श्रीलंका के नौसेना पोत और भारतीय मछुआरों की नौका में टक्कर के चलते तीन मछुआरों की मौत हो गई थी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा ये मुद्दे दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय चर्चा के एजेंडे में रहे हैं और उच्चतम स्तर पर यह महसूस किया जाता है कि ये मानवीय मुद्दे हैं. उन्होंने कहा एक आम समझ है कि इस मामले को मानवीय आधार पर निपटना होगा. इस तरह के मुद्दे से निपटने के लिए व्यापक तौर पर स्थापित द्विपक्षीय तंत्र हैं.

पढ़ें :कर्नाटक : मछुआरों से भरी नाव डूबी, दो शव बरामद

इस हादसे में मारे गए मछुआरे तमिलनाडु के रहने वाले थे और वे 18 जनवरी को मछली पकड़ने निकले थे. इस हादसे को लेकर तमिलनाडु में कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details