दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और महामारी जैसी चुनौतियों पर भारत-नीदरलैंड का एक समान रुख: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीदरलैंड के प्रधान मंत्री मार्क रुटे ने शुक्रवार को भारत और नीदरलैंड के बीच एक आभासी शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की. विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों प्रधानमंत्रियों ने 2015, 2017 में अपनी पिछली बैठकों को याद किया. साथ ही नीदरलैंड की रानी की 2019 में भारत की सफल यात्रा और लोकतंत्र के साझा मूल्यों से प्रभावित द्विपक्षीय संबंधों के निरंतर विकास का स्वागत किया.

India
India

By

Published : Apr 9, 2021, 10:36 PM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और महामारी जैसी चुनौतियों पर भारत और नीदरलैंड का रुख एक समान है. उन्होंने यह बात नीदरलैंड के अपने समकक्ष मार्क रुटे से एक डिजीटल शिखर वार्ता के दौरान कही.

मोदी ने अपने आरंभिक बयान में कहा कि दोनों देश हिंद-प्रशांत में लचीली आपूर्ति श्रृंखला और वैश्विक डिजीटल शासन जैसे क्षेत्रों में समन्वय विकसित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि निवेश प्रोत्साहन के लिए फास्ट ट्रैक प्रक्रिया विकसित होने से दोनों देशों के बीच मजबूत आर्थिक सहयोग को और गति मिलेगी.

यह शिखर बैठक नीदरलैंड के संसदीय चुनावों में प्रधानमंत्री रुट की हाल की जीत के बाद हुई है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक भारत और नीदरलैंड के बीच सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं जिसका आधार में लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून से चलने वाला शासन है. बयान के मुताबिक दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में आपसी सहयोग है जिनमें जल प्रबंधन, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, स्वास्थ्य देखभाल, स्मार्ट शहर और शहरी यातायात, विज्ञान और अंतरिक्ष शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-कम जांच के सहारे 'कोरोना कंट्रोल' कर रहे चुनावी राज्य!

भारत में निवेश के लिहाज से नीदरलैंड तीसरा सबसे बड़ा निवेशक देश है. मौजूदा समय में भारत में नीदरलैंड के 200 से अधिक कंपनियां कार्य कर रही हैं और लगभग इतनी ही भारतीय कंपनियां नीदरलैंड में अपनी सेवाएं दे रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details