दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत, नेपाल ने आपसी सुरक्षा चिंताओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की

14वें भारत नेपाल द्विपक्षीय परामर्श समूह की बैठक में भारत और नेपाल ने आपसी सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. पढ़ें पूरी खबर...

बैठक
बैठक

By

Published : Oct 29, 2021, 7:44 AM IST

नई दिल्ली : भारत और नेपाल ने बृहस्पतिवार को आपसी सुरक्षा, प्रशिक्षण, नेपाल के रक्षा बलों की क्षमता निर्माण की जरूरतों, आपदा प्रबंधन में सहयोग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, सुरक्षा मामलों पर 14वें भारत नेपाल द्विपक्षीय परामर्श समूह की बैठक में नेपाल की सेना के विभिन्न रक्षा भंडारों की जरूरतों के मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

यह बैठक बेंगलूरू में हुई.

इसमें कहा गया है कि दोनों पक्षों ने आपसी सुरक्षा, प्रशिक्षण, नेपाल के रक्षा बलों की क्षमता निर्माण की जरूरतों, आपदा प्रबंधन में सहयोग, विशेषज्ञों के आदान प्रदान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.

पढ़ें :-नेपाल के सेना प्रमुख जनरल प्रभुराम शर्मा अगले महीने भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आएंगे

भारतीय पक्ष का नेतृत्व मंत्रालय में संयुक्त सचिव (उत्तर) अनुराग श्रीवास्तव ने किया जबकि नेपाली शिष्टमंडल का नेतृत्व नेपाल के विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (दक्षिण एशिया) तीर्था राज वागले ने किया. इस शिष्टमंडल में दोनों देशों के रक्षा, विदेश एवं गृह मामलों के मंत्रालय के अधिकारी शामिल थे. इसमें भारतीय सेना और नेपाली सेना के प्रतिनिधि भी शामिल थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details