मैनचेस्टर:भारत और इंग्लैंड के बीच 10 सितंबर से शुरू होने जा रहे पांचवें टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान के जरिए यह साफ कर दिया है कि दोनों टीमों के बीच अंतिम और निर्णायक मैच के लिए विंडो खोजा जा रहा है.
बता दें, भारत ने लंदन के द ओवल में हुए चौथा टेस्ट मैच 157 रनों से जीतने के साथ ही 2-1 से सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है.
यह भी पढ़ें:IND vs ENG: इंग्लैंड और भारत के बीच खेला जाने वाला पांचवां टेस्ट रद्द
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की ओर से जारी बयान में कहा गया, बीसीसीआई ने ईसीबी के साथ संयुक्त रूप से भारत के इंग्लैंड दौरे 2021 में मैनचेस्टर में होने वाले 5वें टेस्ट मैच को रद्द करने का फैसला किया है. बीसीसीआई ने ईसीबी को रद्द किए गए टेस्ट मैच के पुनर्निर्धारण की पेशकश की है. दोनों बोर्ड इस टेस्ट मैच को फिर से शेड्यूल करने के लिए एक विंडो खोजने की दिशा में काम करेंगे.
बयान में आगे कहा गया, बीसीसीआई ने हमेशा कहा है, खिलाड़ियों की सुरक्षा और भलाई सर्वोपरि है और उस पहलू पर कोई शामिल नहीं होगा. बीसीसीआई ईसीबी को इस कठिन समय में सहयोग और समझ के लिए धन्यवाद देना चाहता है. एक रोमांचक सीरीज को पूरा नहीं कर पाने के लिए हम प्रशंसकों से माफी मांगना चाहते हैं.