ढाका : भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के विदेश मंत्रियों ने ताशकंद में हुई मुलाकात के दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. इस दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय संपर्क, कोविड-19 महामारी (covid 19 pandemic) व विस्थापित रोहिंग्या को वापस म्यांमार भेजने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) और उनके बांग्लादेशी समकक्ष एके अब्दुल मोमिन (AK Abdul Momin) ने उज्बेकिस्तान (uzbekistan) की राजधानी में बृहस्पतिवार को मुलाकात की. दोनों नेताओं ने मध्य व दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय संपर्क की चुनौतियां और अवसर पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (International Conference) से इतर यह मुलाकात की.
बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय संपर्क, कोविड-19 और टीकाकरण की दोनों देशों में स्थिति और रोहिंग्या की म्यांमार में वापसी सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा की.
मीडिया के मुताबिक, दोनों पक्षों ने साझेदारी को मजबूत करने और सहयोग को कई गुना बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. दोनों देशों के मंत्रियों ने कोविड-19 के हालात में सुधार होने के बाद विभिन्न संयुक्त व्यवस्था को भी बहाल करने पर जोर दिया.