बीकानेर :भारतीय और अमेरिकी सेना के बीच संयुक्त सैन्य युद्ध अभ्यास-20 का समापन समारोह रविवार को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में हुआ. इस महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संयुक्त युद्धाभ्यास में भारतीय सेना के 'सप्तशक्ति कमान' की 11 जैक राइफल्स बटालियन ने भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व किया, जबकि अमेरिकी सेना के दस्ते का प्रतिनिधित्व 2 बटालियन, 3 इन्फैंट्री रेजीमेंट, 1-2 स्ट्राइकर ब्रिगेड कॉम्बैट टीम ने किया, जो कि 7वीं इन्फैंट्री डिवीजन का हिस्सा हैं.
यह द्विपक्षीय युद्ध अभ्यास संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के अंतर्गत रेगिस्तानी इलाके की पृष्ठभूमि पर काउंटर टेरेरिज्म ऑपरेशन पर केंद्रित था. इस युद्धाभ्यास का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों की सैन्य टुकड़ियों में बेहतर सामंजस्य एवं आपसी सद्भाव स्थापित करने के साथ उग्रवाद विरोधी अभियानों एवं सामरिक कार्रवाइयों को सफलतापूर्वक अंजाम देना था. इस युद्ध अभ्यास में दोनों सैन्य टुकड़ियों को एक दूसरे के 'बैटल ड्रिल एवं ऑपरेशनल प्रोसीजर' को समझने का बेहतरीन अवसर प्रदान किया है.
यह युद्ध अभ्यास दो चरणों में आयोजित किया गया. युद्ध अभ्यास का पहला चरण जिसमें तकनीकी कौशल एवं युद्ध जैसे हालात में की गई कार्रवाई भी शामिल थी. दोनों सैन्य टुकड़ियों ने सफलतापूर्वक सैन्य अभ्यास पूरा किया. प्रथम चरण में हासिल किए गए अनुभव एवं सामरिक क्रियाकलाप को दोनों सैन्य दस्तों ने द्वितीय चरण में जमीनी हालात पर परखा.
दोनों सैन्य टुकड़ियों ने 54 घंटे की वैलिडेशन अभ्यास की कार्रवाई को सामूहिक रूप से सफलतापूर्वक अंजाम दिया. इस अभ्यास में आतंकवादी अभियानों की योजना और उसका निष्पादन शामिल था.