दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-अमेरिका संयुक्त प्रशिक्षण युद्ध अभ्यास का समापन, सैनिकों ने दिखाया साहस - Both armies done training

भारत और अमेरिकी सेनाओं के बीच बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहा संयुक्त युद्धाभ्यास रविवार को सम्पन्न हुआ. काउंटर टेरेरिज्म ऑपरेशन के तहत आयोजित इस युद्धाभ्यास में दोनों सेनाओं के सैनिकों ने एक-दूसरे से प्रशिक्षण प्राप्त किया.

बीकानेर में भारत-अमेरिका संयुक्त प्रशिक्षण युद्धअभ्यास का समापन
बीकानेर में भारत-अमेरिका संयुक्त प्रशिक्षण युद्धअभ्यास का समापन

By

Published : Feb 21, 2021, 10:54 PM IST

बीकानेर :भारतीय और अमेरिकी सेना के बीच संयुक्त सैन्य युद्ध अभ्यास-20 का समापन समारोह रविवार को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में हुआ. इस महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संयुक्त युद्धाभ्यास में भारतीय सेना के 'सप्तशक्ति कमान' की 11 जैक राइफल्स बटालियन ने भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व किया, जबकि अमेरिकी सेना के दस्ते का प्रतिनिधित्व 2 बटालियन, 3 इन्फैंट्री रेजीमेंट, 1-2 स्ट्राइकर ब्रिगेड कॉम्बैट टीम ने किया, जो कि 7वीं इन्फैंट्री डिवीजन का हिस्सा हैं.

यह द्विपक्षीय युद्ध अभ्यास संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के अंतर्गत रेगिस्तानी इलाके की पृष्ठभूमि पर काउंटर टेरेरिज्म ऑपरेशन पर केंद्रित था. इस युद्धाभ्यास का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों की सैन्य टुकड़ियों में बेहतर सामंजस्य एवं आपसी सद्भाव स्थापित करने के साथ उग्रवाद विरोधी अभियानों एवं सामरिक कार्रवाइयों को सफलतापूर्वक अंजाम देना था. इस युद्ध अभ्यास में दोनों सैन्य टुकड़ियों को एक दूसरे के 'बैटल ड्रिल एवं ऑपरेशनल प्रोसीजर' को समझने का बेहतरीन अवसर प्रदान किया है.

बीकानेर में भारत-अमेरिका संयुक्त प्रशिक्षण युद्धअभ्यास का समापन

यह युद्ध अभ्यास दो चरणों में आयोजित किया गया. युद्ध अभ्यास का पहला चरण जिसमें तकनीकी कौशल एवं युद्ध जैसे हालात में की गई कार्रवाई भी शामिल थी. दोनों सैन्य टुकड़ियों ने सफलतापूर्वक सैन्य अभ्यास पूरा किया. प्रथम चरण में हासिल किए गए अनुभव एवं सामरिक क्रियाकलाप को दोनों सैन्य दस्तों ने द्वितीय चरण में जमीनी हालात पर परखा.

दोनों सैन्य टुकड़ियों ने 54 घंटे की वैलिडेशन अभ्यास की कार्रवाई को सामूहिक रूप से सफलतापूर्वक अंजाम दिया. इस अभ्यास में आतंकवादी अभियानों की योजना और उसका निष्पादन शामिल था.

इस अभ्यास का मुख्य आकर्षण सैनिकों की ओर से प्रदर्शित की जाने वाली बोनहोमी और कैमाराडरि थी. इस वैलिडेशन अभ्यास को अमेरिकी सेना के मेजर जनरल डेनियल मैक, डिप्टी कमांडर जनरल, यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी पैसिफिक और मेजर जनरल जेवियर ब्रूनसन, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, 7 इन्फैंट्री डिवीजन और भारतीय सेना के मेजर जनरल माइकल फर्नांडिस एवं मेजर जनरल गुरप्रीत सिंह, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, रणबांकुरा डिवीजन की ओर से परखा गया.

पढ़ेंःनक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जवानों के लिए लगाए गए तीन IED बरामद

इस युद्ध अभ्यास के दौरान कई एरियल प्लेटफॉर्म जिसमें भारतीय सेना में हाल ही में शामिल हुए नए स्वदेशी एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर डब्ल्यूएसआई ‘रुद्र’, एमआई-17, चिनूक, अमेरिकी सैना के स्ट्राइकर वाहन और भारतीय सेना के बीएमपी-II मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल का भी उपयोग किया गया.

समापन समारोह महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में संयुक्त सैन्य युद्ध अभ्यास- 20 के सफलता पूर्वक पूरा होने पर आयोजित किया गया था. दोनों देशों की समृद्ध संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला भी दोनों सेनाओं ने देखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details