दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश के 121 हवाई अड्डों को 2025 तक कार्बन मुक्त करने का लक्ष्य: सिंधिया

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि देश के 25 एयरपोर्ट 100 फीसद हरित ऊर्जा का उपयोग कर रहे हैं. इसके अलावा 121 हवाई अड्डे शून्य कार्बन उत्सर्जन के टॉरगेट को पूरा कर लेंगे. उन्होंने उक्त बातें यूरोपीय संघ-भारत विमानन शिखर सम्मेलन में कहीं. पढ़िए पूरी खबर...

Union Aviation Minister Jyotiraditya Scindia
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Apr 20, 2023, 5:46 PM IST

नई दिल्ली : भारत के 25 हवाई अड्डे 100 प्रतिशत हरित ऊर्जा का उपयोग कर रहे हैं, वहीं अन्य 121 हवाई अड्डे शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को 2025 तक प्राप्त कर लेंगे. केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने गुरुवार को यह बात कही. सिंधिया ने दो दिन के 'यूरोपीय संघ-भारत विमानन शिखर सम्मेलन' (EU-India aviation summit) को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से वह इस सम्मेलन में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित नहीं हो सके.

जलवायु परिवर्तन से निपटना भारत और यूरोपीय संघ (EU) के लिए एक साझा लक्ष्य है, इस पर जोर देते हुए सिंधिया ने कहा, 'उत्सर्जन में विमानन उद्योग की हिस्सेदारी पर कड़ी नजर है. विमानन उद्योग से कार्बन उत्सर्जन को कम करने और इसके असर को दूर करने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं.' पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए सिंधिया ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में सरकार ने देश में विमान निर्माण को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं.'

नागर विमानन मंत्री ने कहा, 'हम अपने हवाई अड्डों को 2024 तक शत-प्रतिशत हरित ऊर्जा का उपयोग करने और 2030 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को पाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. देश में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के 25 हवाई अड्डे पहले से ही 100 प्रतिशत हरित ऊर्जा का उपयोग कर रहे हैं, वहीं हमारा लक्ष्य है कि अन्य 121 हवाई अड्डे 2025 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त कर लें.'

सिंधिया ने बताया कि सरकार ने नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को आगामी हवाई अड्डों के निविदा दस्तावेजों में अनिवार्य बना दिया है. उन्होंने कहा, 'हम टिकाऊ विमानन ईंधन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की दिशा में भी काम कर रहे हैं. भाारतीय एयरलाइन परिचालकों ने जैव ईंधन के मिश्रण वाले एटीएफ (विमान ईंधन) के साथ अभ्यास उड़ानों का आयोजन भी किया है. यह शिखर सम्मेलन गुरुवार से शुरू हुआ है. इसमें यूरोपीय संघ और भारत के बीच हवाई परिवहन संबंध, दोनों क्षेत्रों में परस्पर साझा चुनौतियों और अवसरों पर बात होगी. इस सम्मेलन में ईयू और भारत के शीर्ष स्तर के नीति निर्माता, उद्योग के अधिकारी और हितधारक शामिल होंगे.

सिंधिया ने कहा कि भारत ने देश में विमान विनिर्माण को बढ़ावा देने की खातिर नियामकीय माहौल को बेहतर किया है. उन्होंने यूरोपीय संघ के उद्योग जगत से अवसरों का लाभ उठाने और दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते विमानन उद्योग का हिस्सा बनने का आह्वान किया.

इस अवसर पर यूरोपीय यूनियन की परिवहन आयुक्त सुश्री एडिना वैलेन (European Union Commissioner for transport Ms Adina Vălean) ने कहा, 'वाणिज्यिक अवसरों से लेकर विमानन सुरक्षा और सुरक्षा, स्थिरता, हवाई यातायात प्रबंधन, या उपभोक्ता संरक्षण, हमारे साझा अनुभव, साथ ही हमारे साझा उद्देश्य, हमें प्राकृतिक भागीदार बनाओ.' उन्होंने आगे कहा, 'हमारे पास पहले से ही कई क्षेत्रों में साझेदारी और सहयोग का एक सफल इतिहास रहा है. मैं वास्तव में उम्मीद करती हूं कि विमानन हमारी सबसे सफल साझेदारियों में से एक बनेगी.'

ये भी पढ़ें - सिंधिया का तंज, राहुल गांधी एक ट्रोल तक सीमित, मांगे इन सवालों के जवाब

(एजेंसी)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details