दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-अफगानिस्तान मैत्री संबंधों का दमदार सबूत है यह विजय स्तूप - भारत अफगान पर रिश्ते पर बोले बक्सर के लोग

युद्ध बक्सर के चौसा स्थित गंगा और कर्मनाशा नदियों के संगम स्थल पर लड़ा गया था. इस युद्ध में मुगल बादशाह हुमायूं बुरी तरह पराजित हुआ और निजाम नामक भिस्ती की मदद से गंगा नदी पार कर अपनी जान बचाई थी.

buxar
buxarbuxar

By

Published : Sep 1, 2021, 4:27 PM IST

बक्सर :बिहार के बक्सर (Buxar) जिले के एक कस्बाई गांव चौसा, जहां आज भी भारत-अफगानिस्तान (India- Afganistan) मैत्री संबंधों का दमदार सबूत एक विजय स्तूप के रूप में मौजूद है. भारतीय इतिहास (Indian Histrory) के पन्नों में अमिट मुगल-अफगान युद्ध (Mugal- Afgan War In Buxar) जो 26 जून 1539 को इसी धरती पर लड़ा गया. जब मुगल बादशाह हुमायूं को परास्त कर शेरशाह सूरी ने भारत में पहली बार अफगानी हुकुमत की नींव रखी थी. आज भी चौसा की युद्ध भूमि पर अफगानी विजयी स्तूप को देखने सैकड़ों की संख्या में सैलानी यहां आते हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने यहां आये लोगों से बातचीत की.

जिला प्रशासन के सौजन्य से यहां लगे शेरशाह सूरी, निजाम भिस्ती और हुमायूं की तस्वीरें आज बक्सर के इस छोटे से गांव को गौरवान्वित कर रहे हैं. स्थानीय लोग सर्वाधिक गर्व अपने भिस्ती पर करते हैं. भारतीय इतिहास के पन्ने में दर्ज एक वाकया का जिक्र करें तो जिस निजाम भिस्ती ने मुगल शासक हुमायूं की जान बचाई थी पुनः दिल्ली की गद्दी पर काबिज होने के बाद हुमायूं बतौर बादशाह एक दिन के लिए ही सही भिस्ती को बादशाह घोषित किया था.

भारत-अफगानिस्तान मैत्री संबंधों का दमदार सबूत है यह विजय स्तूप

विजयी स्तूप देखने आये लोगों ने बताया कि भारत में शेरशाह की शासन प्रणाली बेहतर थी. उनकी भारत देश के प्रति सोच काफी अच्छी थी. उन्होंने दिल्ली से लेकर पेशावर तक जीटी रोड बनवाया. देश में डाक व्यवस्था की शुरुआत की. लोगों ने मुगल शासक के अपेक्षा शेरशाह का शासन को बेहतर बताया.

बता दें यह युद्ध बक्सर के चौसा स्थित गंगा और कर्मनाशा नदियों के संगम स्थल पर लड़ा गया था. इस युद्ध में मुगल बादशाह हुमायूं बुरी तरह पराजित हुआ और निजाम नामक भिस्ती की मदद से गंगा नदी पार कर अपनी जान बचाई थी. अगर भारत मुगल और अफगान शासन प्रणाली और उसके प्रभाव की बातें करें तो निश्चित रूप अफगानों का शासन प्रभाव हिंदुस्तानियों के दिल के बेहद करीब रहा है. मुगलिया शासन कहीं न कहीं क्रूरता, डर और लालच के दम पर स्थापित हुआ और चला भी. वहीं सूरी शासनकाल शांति, समृद्धि, सुव्यवस्था और भाईचारे पर स्थापित दिखती है.

चटगांव से पेशावर तक जाने वाली ग्रेंड ट्रंक (जीटी) रोड की बात हो, डाक व्यवस्था हो, सड़क किनारे सराय और कुएं की बनवाने की बात हो या भूमि पैमाइश जिसे कालांतर में मुगल बादशाह अकबर ने भी अपनाया, बताने के लिए काफी हैं कि अफगान शासन व्यवस्था आम जन के लिए कितनी कल्याणकारी थी. आपको स्पष्ट कर दूं कि यहां हमारा मकसद इतिहास के पन्नों को तुलनात्मक रूप से पलटना नहीं अपितु भारत- अफगान मैत्री संबंधों को वर्तमान समय पटल पर आप सभी के सामने रखना है जो अभी के हालात में अति महत्वपूर्ण प्रतीत जान पड़ता है.

बिहार पर्यटन विभाग के सूत्रों ने बताया की 2018 से 2020 के दौरान सत्तर अफगानी सैलानियों ने चौसा स्थित विजयी स्थल समेत सासाराम स्थित शेरशाह के मकबरे (रौजा) का भ्रमण किया. हां यह खेद जनक बातें है कि बिहार पर्यटन विभाग द्वारा जिस रूप में इसे विकसित करना चाहिए था उस रूप में इसे विकसित नहीं किया गया. लेकिन संतोष इस बात का भी है कि वर्ष 2021 के मार्च माह के दौरान बिहार पर्यटन विभाग द्वारा अपने धरोहर स्थल की सूची में इसे शामिल कर लिया गया है. जहां अब बक्सर के जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर सौंदर्यीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.

बदले हालात में भले ही तालिबान बुद्ध की प्रतिमा तोड़े या मंदिरों को ध्वस्त करे पर दोनों मुल्कों के आम जनों के दिलों में आज भी एक दूसरे की संस्कृति रची और बसी हुई है. गौरतलब है कि इसका जिक्र खुद पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने संबोधन में भी किया था और यही बात चौसा के लोग आज भी कहते हैं कि अफगानों के प्रति जो प्यार हमारे दिलों में है. उसे तोड़ना किसी भी तालीबानी की बूते के बाहर की बात है.

ये भी पढ़ें : चौसा युद्ध पर विशेष: हुमायूं की जान बचाने वाला भिस्ती बना था एक दिन का बादशाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details