दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Donkyala pass में तिरंगा शान से फहराया, 18300 फीट ऊंचाई पर है ये दुर्गम जगह - News in Hindi

भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए देशभर में झंडा फहराया जा रहा है. देश का मुख्य समारोह दिल्ली में आयोजित हुआ, यहां लाल किले पर पीएम मोदी ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद अलग-अलग राज्यों में भी तिरंगा फहराया गया. कई तस्वीरें दुर्गम इलाकों में भी तिरंगा फहराने की सामने आई हैं. इन्हीं में एक है डोंकयाला दर्रा (Donkyala pass).

Donkyala pass
Donkyala pass

By

Published : Aug 15, 2021, 11:02 AM IST

Updated : Aug 15, 2021, 1:55 PM IST

नई दिल्ली :पूर्वी क्षेत्र के डोंकयाला दर्रा (Donkyala pass) में आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराया गया. डोंकयाला दर्रा (Donkyala pass) सबसे ऊंचा दर्रा है जिसकी ऊंचाई 18300 फीट है.

रक्षा मंत्रालय के प्रमुख प्रवक्ता ए भारत भूषण बाबू ने बताया कि डोंकयाला दर्रे के दुर्गम इलाके में आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर तिरंगा फहराया गया.

डोंकयाला दर्रे के दुर्गम इलाके में आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न

इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश अंतर्गत हुरी टेकसिंग (Huri Taksing) में भी ध्वजारोहण किया गया.

इसके अलावा माजा में भी देश का झंडा फहराया गया.

पूर्वोत्तर भारत के चांग ला में भी ध्वजारोहण किया गया.

भारत के चांग ला में भी ध्वजारोहण किया गया

इससे पहले पीएम मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्र को संबोधित किया. आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर लाल किले से लगभग 84 मिनट के अपने संबोधन में पीएम ने अपने संबोधन में कोरोना टीके से लेकर नवाचारों पर भी बल दिया. उन्होंने साक्षा प्रयास करने पर विशेष जोर दिया. कोरोना महामारी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस महामारी में अपनी जान गंवाई वह भी वंदन के अधिकारी हैं.

विस्तारवाद के नीति के लिए चीन और आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत दोनों चुनौतियों का करारा जवाब दे रहा है. चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कहा, 'आज दुनिया भारत को एक नई दृष्टि से देख रही है और इस दृष्टि के दो महत्वपूर्ण पहलू हैं. एक आतंकवाद और दूसरा विस्तारवाद. भारत इन दोनों ही चुनौतियों से लड़ रहा है और सधे हुए तरीके से बड़े हिम्मत के साथ जवाब भी दे रहा है.' उन्होंने कहा कि भारत आज अपना लड़ाकू विमान, पनडुब्बी और गगनयान भी बना रहा है और यह स्वदेशी उत्पादन में भारत के सामर्थ्य को उजागर करता है.

लाल किले से पीएम मोदी के भाषण की अन्य खबरें-

उन्होंने कहा, '21वीं सदी में भारत के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने से कोई भी बाधा रोक नहीं सकती. हमारी ताकत हमारी जीवटता है, हमारी ताकत हमारी एकजुटता है. हमारी प्राण शक्ति, राष्ट्र प्रथम सदैव प्रथम की भावना है.'

Last Updated : Aug 15, 2021, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details