दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Independence Day 2023 : भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच हुआ मिठाइयों का आदान-प्रदान - ETV Bharat Rajasthan News

77th Independence Day 2023, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ. बीएसएफ ने गुजरात और राजस्थान के बाड़मेर जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक रेंजर्स को मिठाई भेंट की और दोनों देशों के जवानों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी.

Exchange of Sweets Between BSF and Pak Rangers
बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच हुआ मिठाइयों का आदान-प्रदान

By

Published : Aug 15, 2023, 9:26 PM IST

बाड़मेर. 77वां स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को पूरे देश में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर जिले में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया. इस दौरान दोनों देशों के सुरक्षा बलों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी. सीमा सुरक्षा बल गुजरात की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई.

15 अगस्त 2023 को भारत के स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बीएसएफ ने गुजरात और राजस्थान के बाड़मेर जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक रेंजर्स को मिठाई भेंट की और दोनों देशो के सुरक्षा बलों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी दी. बीएसएफ गुजरात के जन संपर्क अधिकारी के अनुसार बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान गुजरात के भुज और बनासकांठा जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के साथ-साथ राजस्थान के बाड़मेर जिले के मुनाबाव, गडरा, केलनोर, सोमरार और वर्नहार में हुआ. त्योहारों और राष्ट्रीय महत्व वाले अवसरों पर मिठाइयों के आदान-प्रदान की वर्षों पुरानी परंपरा भारत और पाकिस्तान के दोनों सीमा सुरक्षा बलों के मध्य आपसी सहयोग और सद्भाव को बढ़ाती है.

पढ़ें :Eid-ul-Azha : बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच हुआ मिठाइयों का आदान-प्रदान

बता दें कि इससे पहले ईद और 26 जनवरी को सरहद पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया था. गौर है कि बॉर्डर पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से सद्भावना, सौहार्द तथा भाईचारा बढ़ाने हेतु दोनों देशों के मुख्य त्योहार होली, दीपावली, ईद 26 जनवरी 15 अगस्त आदि के मौके पर आपस में एक दूसरे को शुभकामनाएं देने साथ ही मिठाइयों का आदान-प्रदान किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details