बाड़मेर. 77वां स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को पूरे देश में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर जिले में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया. इस दौरान दोनों देशों के सुरक्षा बलों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी. सीमा सुरक्षा बल गुजरात की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई.
15 अगस्त 2023 को भारत के स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बीएसएफ ने गुजरात और राजस्थान के बाड़मेर जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक रेंजर्स को मिठाई भेंट की और दोनों देशो के सुरक्षा बलों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी दी. बीएसएफ गुजरात के जन संपर्क अधिकारी के अनुसार बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान गुजरात के भुज और बनासकांठा जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के साथ-साथ राजस्थान के बाड़मेर जिले के मुनाबाव, गडरा, केलनोर, सोमरार और वर्नहार में हुआ. त्योहारों और राष्ट्रीय महत्व वाले अवसरों पर मिठाइयों के आदान-प्रदान की वर्षों पुरानी परंपरा भारत और पाकिस्तान के दोनों सीमा सुरक्षा बलों के मध्य आपसी सहयोग और सद्भाव को बढ़ाती है.