नई दिल्ली:देश आज अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर देश के हर राज्य से जश्न की तस्वीरें समाने आ रही हैं. इस खास मौके पर पीएम मोदी ने 9वीं बार देश को संबोधित किया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. बता दें, पीएम मोदी ने लाल किले से 82 मिनट तक देश को संबोधित करते हुए रिकॉर्ड बनाया. करीब 82 मिनट का उनका संबोधन लाल किले से पांचवां सबसे बड़ा भाषण है.
आज से पहले अब तक के पीएम मोदी के लाल किले से भाषणों का समय देखें तो उन्होंने सबसे लंबा भाषण साल 2016 में दिया था. उस साल उन्होंने देश की जनता को 94 मिनट तक संबोधित किया था. इसके बाद साल 2014 में पीएम मोदी ने पहली बार लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था तब उन्होंने 65 मिनट तक राष्ट्र के नाम संबोधन किया था.
2015 में पीएम मोदी ने 88 मिनट तक बोले थे. 2016 में 94 मिनट, 2017 में 56 मिनट, 2018 में 83 मिनट और 2019 में 92 मिनट तक पीएम मोदी ने लाल किले से देशवासियों को संबोधित किया था.