नई दिल्ली: भारत आज अपनास्वतंत्रता दिवस मना रहा है. लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी9वीं बार देश को संबोधित कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया उन्होंने देश के संबोधन में कहा कि आज का दिन सभी हर त्यागी और बलिदानी को नमन करने का अवसर है. ये देश का सौभाग्य रहा है कि आज़ादी की जंग के कई रूप रहे हैं. उसमें एक रूप वो भी था जिसमें नारायण गुरु हो, स्वामी विवेकानंद हों, महर्षि अरविंदो हों, गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर हों, ऐसे अनेक महापुरूष हिंदुस्तान के हर कोने में भारत की चेतना को जगाते रहे.
वहीं, सोशल मीडिया पर भारत के स्वतंत्रता दिवस 2022 पर सभी लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं. कोई 75वें स्वतंत्रता दिवस की दे रहा है तो कोई 76वें स्वतंत्रता दिवस की. कई लोगों को कंफ्यूजन है. इसे दूर करना बेहद जरूरी है. यह वो दिन है जब भारत को लंबे संघर्ष के बाद ब्रिटिश हुकूमत (British Rule) से छुटकारा मिला था. आज हम देशवासी आजादी की यह वर्षगांठ इसलिए मना पा रहे हैं क्योंकि इस धरती के अनगिनत सपूत और वीरांगनाओं ने स्वतंत्रता को अपने लहू से सींचा, उन्होंने मातृभूमि पर अपने प्राण न्योछावर किए.