नई दिल्ली : भारत में शरणार्थी के रूप में रह रहे चार देशों के 12 गायकों ने देश की स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रगान 'जन गण मन' गाया और देश के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में अफगानिस्तान, म्यांमा, श्रीलंका और कैमरून के 12 कलाकार अपनी पारंपरिक वेशभूषा में ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज के साथ राष्ट्रगान गाते नजर आ रहे हैं.
मंत्रालय द्वारा 14 अगस्त को साझा किए गए इस वीडियो को सोमवार तड़के तक ट्विटर पर 12,000 से अधिक 'लाइक' मिल चुके थे और 3,800 से अधिक बार इसे 'रीट्वीट' किया गया. भारत ब्रिटिश शासन से अपनी आजादी की 76वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत कई भव्य कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. मंत्रालय ने ट्वीट किया, "दुनिया भर के लोग भारत के प्रति प्यार व्यक्त कर रहे हैं. भारत की आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज और चार देशों के 12 शरणार्थी गायकों ने राष्ट्रगान गाया."