दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को दी बधाई - देशवासियों को संबोधित

प्रधानमंत्री आज लगातार आठवीं बार लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराएंगे और वहां से देशवासियों को संबोधित करेंगे. इससे पहले वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट जाएंगे और बापू को नमन भी करेंगे.

प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री

By

Published : Aug 15, 2021, 6:58 AM IST

Updated : Aug 15, 2021, 7:04 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कामना की कि आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे.

उन्होंने अपने एक संदेश में कहा कि आप सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई. आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे. जय हिंद!

उन्होंने इंडियाइंडिपेंडेंसडे का हैसटैग का भी इस्तेमाल किया है.

पढ़ें :इतिहास के झरोखे से जश्‍न-ए-आजादी, लाहौरी एक्सप्रेस ने देखा था बंटवारे का मंजर

प्रधानमंत्री आज लगातार आठवीं बार लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराएंगे और वहां से देशवासियों को संबोधित करेंगे. इससे पहले वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट जाएंगे और बापू को नमन भी करेंगे.

देश आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आज ही के दिन भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी. इस 75वें सालगिरह को सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है.

Last Updated : Aug 15, 2021, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details