न्यूयॉर्क:अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने न्यूजर्सी से पिछले तीन साल से लापता भारतीय महिला को अपनी गुमशुदा व्यक्तियों की सूची में शामिल किया है. उसने जनता से महिला के बारे में जानकारी मांगी है.
बता दें, मयुशी भगत को आखिरी बार 29 अप्रैल 2019 को शाम के समय न्यूजर्सी में जर्सी शहर के अपने अपार्टमेंट से बाहर निकलते हुए देखा गया था. जब उसे आखिरी बार देखा गया था, तब उसने रंगबिरंगा पजामा और काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी. उसके परिवार ने एक मई 2019 को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.