दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में दो और बिहारियों की हत्या पर बोले शाहनवाज- आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देगी सेना - दो और बिहारियों की हत्या

जम्मू कश्मीर में दो मजदूरों की हत्या को बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कायराना हरकत बताते हुए कहा है कि आतंकियों को देश की सेना उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी.

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन

By

Published : Oct 18, 2021, 12:52 AM IST

Updated : Oct 18, 2021, 6:58 AM IST

नई दिल्ली : बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में बिहार के मजदूरों की हत्या आतंकियों की कायराना हरकत है. वहीं आतंकियों की गोली से एक मजदूर घायल हो गया. उन्होंने कहा कि आतंकियों ने हद पार करने की हिमाकत की है. देश की सेना उसे बख्शेगी नहीं.

बोले शाहनवाज- आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देगी सेना.

बता दें जम्मू कश्मीर में सेना के एंटी टेरर ऑपरेशन से बौखलाए आतंकी एक के बाद एक गैर कश्मीरियों की हत्या कर रहे हैं. 11 दिन में चार बिहारियों की हत्या कर दी गई है. कुलगाम जिले में आतंकियों ने बिहार के रहने वाले दो मजदूरों की हत्या की है. एक शख्स घायल है. आतंकियों ने घर में घुसकर हत्या की है.

ये भी पढ़ें -जम्मू-कश्मीर : बिहार के दो मजदूर टारगेट किलिंग के शिकार, आतंकियों ने की हत्या

इससे पहले श्रीनगर में बिहार के रहने वाले अरविंद कुमार को भी निशाना बनाया गया था. जम्मू कश्मीर में भागलपुर के विरेंद्र पासवान की भी हत्या कर दी गई थी. आज की घटना के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा से बातचीत की है. साथ ही सीएम नीतीश के द्वारा मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद भी दी जा रही है.

Last Updated : Oct 18, 2021, 6:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details