दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Road Safety T20 World Series: भारी बारिश के कारण इंडिया लीजेंड्स और वेस्ट इंडीज लीजेंड्स मैच रद्द - कानपुर ग्रीनपार्क स्टेडियम

कानपुर में बुधवार शाम 7:30 बजे से होने वाले इंडिया लीजेंड्स व वेस्ट इंडीज लीजेंड्स मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया.

इंडिया लीजेंड्स और वेस्ट इंडीज लीजेंड्स मैच रद्द
इंडिया लीजेंड्स और वेस्ट इंडीज लीजेंड्स मैच रद्द

By

Published : Sep 14, 2022, 7:27 PM IST

कानपुरः रोड सेफ्टी टी-20 वर्ल्ड सीरीज के तहत बुधवार को कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से होने वाले इंडिया-वेस्टइंडीज लीजेंड्स मैच पर बारिश का साया मंडरा गया है. शहर में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है. ऐसे में आयोजकों ने मैच रद्द कर दिया है. कानपुर के संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने इसकी पुष्टि की है. वहीं, ग्रीनपार्क स्टेडियम में बारिश को देखते हुए मुख्य पिच व मैदान के अन्य हिस्सों पर कवर बिछाया गया है.

इंडिया लीजेंड्स और वेस्ट इंडीज लीजेंड्स मैच रद्द

हालांकि, मैच से जुड़ी एक अहम बात यह भी है कि इस मैच को लेकर युवाओं का उत्साह अपने चरम पर है. मैच की हजारों टिकटें बिक चुकी हैं. मैच कराया जाए या नहीं, इस असमंजस की स्थिति को दूर करने के लिए डीएम विशाख जी अय्यर, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी समेत अन्य अफसरों ने ग्रीनपार्क में तैयारियों को परखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details