आगरा:इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन ने इस साल के ब्रज रत्न अवार्ड की घोषणा कर दी है. संस्था की ओर से स्वर्गीय गीतकार गोपालदास नीरज और भजन गायक अनूप जलोटा सहित 10 लोगों को ब्रज रत्न अवॉर्ड दिया जाएगा. एक होटल में आयोजित अवॉर्ड समारोह में 17 जून को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और मुख्य सचिव यूपी दुर्गा शंकर मिश्र अवॉर्ड प्रदान करेंगे.
इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन पूरन डावर ने बताया कि 30 सदस्यों के निर्णायक मंडल ने ब्रज रत्न अवॉर्ड के लिए विभूतियों के नाम फाइनल किए हैं. फाउंडेशन के सलाहकार समिति के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश गर्ग, राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित सहित अन्य अतिथि अवॉर्ड की ट्रॉफी का अनावरण कर चुके हैं. अब 17 जून को केएनसीसी कन्वेंशन सेंटर में ब्रज रत्न अवॉर्ड सरेमनी होगी.
फाउंडेशन के सलाहकार समिति के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने बताया कि अपने विशिष्ट कार्य क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए प्रतिवर्ष ब्रज मंडल की विभूतियों को 7 श्रेणियों में यह सम्मान प्रदान किया जाता है. इनमें आध्यात्म व दर्शन, साहित्य, खेल, संगीत, अभिनय, गायन और नृत्य जैसी विधा शामिल हैं. इन सभी विधाओं के लिए विभूतियों का चयन लगभग 30 सदस्यों के निर्णायक मंडल द्वारा बेहद पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है.