दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोपालदास नीरज और अनूप जलोटा सहित 10 को मिलेगा इस साल का ब्रज रत्न अवार्ड - गीतकार गोपालदास नीरज

इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन ने ब्रज रत्न अवार्ड की घोषणा कर दी है. इसमें गीतकार गोपालदास नीरज और भजन गायक अनूप जलोटा सहित 10 लोगों के नाम शामिल हैं.

braj ratna award
braj ratna award

By

Published : Jun 14, 2023, 1:16 PM IST

आगरा:इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन ने इस साल के ब्रज रत्न अवार्ड की घोषणा कर दी है. संस्था की ओर से स्वर्गीय गीतकार गोपालदास नीरज और भजन गायक अनूप जलोटा सहित 10 लोगों को ब्रज रत्न अवॉर्ड दिया जाएगा. एक होटल में आयोजित अवॉर्ड समारोह में 17 जून को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और मुख्य सचिव यूपी दुर्गा शंकर मिश्र अवॉर्ड प्रदान करेंगे.

इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन पूरन डावर ने बताया कि 30 सदस्यों के निर्णायक मंडल ने ब्रज रत्न अवॉर्ड के लिए विभूतियों के नाम फाइनल किए हैं. फाउंडेशन के सलाहकार समिति के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश गर्ग, राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित सहित अन्य अतिथि अवॉर्ड की ट्रॉफी का अनावरण कर चुके हैं. अब 17 जून को केएनसीसी कन्वेंशन सेंटर में ब्रज रत्न अवॉर्ड सरेमनी होगी.

फाउंडेशन के सलाहकार समिति के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने बताया कि अपने विशिष्ट कार्य क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए प्रतिवर्ष ब्रज मंडल की विभूतियों को 7 श्रेणियों में यह सम्मान प्रदान किया जाता है. इनमें आध्यात्म व दर्शन, साहित्य, खेल, संगीत, अभिनय, गायन और नृत्य जैसी विधा शामिल हैं. इन सभी विधाओं के लिए विभूतियों का चयन लगभग 30 सदस्यों के निर्णायक मंडल द्वारा बेहद पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है.

चेयरमैन पूरन डावर ने कहा कि आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक धरोहर का केंद्र रही ब्रज भूमि में अनेकानेक ऐसी विभूतियां जो ब्रज की कीर्ति का पताका देश-विदेश में फहरा चुकी हैं, उनको ये अवार्ड दिया जाता है. इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को बृज की संस्कृति के संरक्षण की प्रेरणा देना है.

इन विभूतियों को मिलेगा अवार्ड

एयर मार्शल अवदेश कुमार सिंह (सेवानिवृत्त), पद्म भूषण गोपालदास नीरज कवि और गीतकार (मरणोपरांत), पद्मश्री अनूप जलोटा (भजन एवं गज़ल गायक), पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया (वरिष्ठ साहित्यकार), पद्मश्री डॉ. ललित कुमार गुप्ता (चिकित्सक), पद्मश्री नलिनी-कमलिनी (कथक नृत्यांगना), पंडित बृजभूषण गोस्वामी (भारतीय न शास्त्रीय संगीत ध्रुपद गायक), पूनम यादव (सदस्य, भारतीय महिला क्रिकेट टीम), डिम्पी मिश्रा (रंगकर्मी एवं फिल्म अभिनेता), अर्चना गुप्ता (अभिनेत्री एवं मॉडल)

यह भी पढ़ें:अगले 6 महीनों में बरेली प्रदेश का होगा इकलौता जिला, जहां बेसिक के सभी विद्यालय बन जाएंगे 'स्मार्ट'

ABOUT THE AUTHOR

...view details