चेन्नई : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice-President M Venkaiah Naidu) ने सोमवार को कहा कि महामारी ने शिक्षा परिदृश्य को बदल दिया है. डिजिटल खाई को पाटने और ई-शिक्षा में शिक्षकों के कौशल को उन्नत करने के लिए इंटरनेट तक पहुंच बढ़ाने की जरूरत है, खासतौर पर गांवों और दूरदराज के इलाकों में.
चेन्नई स्थित राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (NITTTR) में खेल केंद्र और मुक्त शैक्षिक संसाधन (ओबीआर) का उद्घाटन करने के बाद वेंकैया ने कहा कि हालांकि केंद्र और राज्य सरकारों ने डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए हैं, लेकिन डिजिटल खाई को पूरी तरह से पाटना जरूरी है.
उन्होंने कहा, 'इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें इंटरनेट तक पहुंच बढ़ानी होगी, खासतौर पर गांवों और दूरदराज के इलाकों में.' उपराष्ट्रपति के मुताबिक, भारत जैसे विविधता वाले देश में समावेशिता शैक्षिक अनुभव के केंद्र में है. उन्होंने कहा, 'गले लगाना, संलग्न करना, प्रबुद्ध करना और सशक्त बनाना हमारा मूलमंत्र होना चाहिए. सुविधाएं सृजित करने के साथ-साथ ई-शिक्षा में शिक्षकों के कौशल को उन्नत करना भी अहम है.'
वेंकैया ने कहा, 'यह वह पहलू है, जहां आपके जैसे संस्थान उन्हें स्थानीय और वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए टेक-सेवी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.'