बरनाला: औद्योगिक क्षेत्र में बड़ा नाम रखने वाली ट्राइडेंट कंपनी पर मंगलवार सुबह इनकम टैक्स ने बड़ी छापेमारी की है. कंपनी की देशभर में अलग-अलग जगहों पर आयकर विभाग की टीमें जांच कर रही हैं.
आईटी विभाग ने पंजाब के बरनाला और धौला स्थित फैक्टरियों पर भी छापेमारी की है. इसके अलावा पंजाब के लुधियाना, हरियाणा के सिरसा और मध्य प्रदेश के बुदनी में भी आईटी छापेमारी की गई है. इस छापेमारी में देशभर की 35 इनकम टैक्स टीमें शामिल हैं. हालांकि छापेमारी क्यों की गई, इसकी तुरंत कोई जानकारी नहीं दी गई है.
पैरामिलिट्री फोर्स भी मौजूद: इनकम टैक्स की टीम सुबह करीब 150 गाड़ियों के साथ बरनाला के संघेड़ा स्थित फैक्ट्री में पहुंची. टीम के साथ अर्धसैनिक बल भी मौजूद थे. जिन्हें फैक्ट्री के अंदर और बाहर तैनात किया गया था.