बेंगलुरू :आयकर विभाग की टीम ने खोडेस ग्रुप पर छापा मार कर 878.82 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. आयकर विभाग ने खोडेस ग्रुप के 26 से अधिक स्थानों पर दो दिन पहले छापा मारा था.
इस दौरान खोडेस ग्रुप के मालिकों के शेषाद्री रोड स्थित दो घरों, खोडेस ब्रुअरीज, खोडेस आरसीए, खोडेस इंडिया फैक्ट्रीज और ऑफिस के 20 से अधिक आईटी अफसरों ने निरीक्षण किया था. छापेमारी के दौरान 878.82 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति मिली.
केरल शराब फैक्ट्री से 74 करोड़ रुपये जब्त
इस दौरान पता चला कि कंपनी ने बड़ी मात्रा में आवासीय स्थान के पर मार्शल प्रॉपर्टी बनाई है. वहीं भूमि परिवर्तन बैंगलोर स्थित डेवलपर के साथ एक संयुक्त उद्यम के माध्यम से किया गया था. इसके द्वारा 692.82 करोड़ का लाभ अर्जित किया गया. इसी क्रम में केरल शराब फैक्ट्री से 74 करोड़ रुपये जब्त किए गए. वहीं दैनिक व्यवसाय में 7 करोड़ रुपये के खर्च को गलत तरीके से 9 करोड़ की दिखाया गया था.