दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : खोडेस ग्रुप पर आयकर विभाग का छापा, 800 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त - Khodays Group in karnataka

आयकर विभाग की टीम ने खोडेस ग्रुप के 26 से अधिक ठिकानों पर छापा मार कर 878.82 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. इस दौरान 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति का पता चला है. इस बारे में ईडी को भी जानकारी दी गई है.

आयकर का छापा
आयकर का छापा

By

Published : Feb 12, 2021, 2:34 PM IST

बेंगलुरू :आयकर विभाग की टीम ने खोडेस ग्रुप पर छापा मार कर 878.82 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. आयकर विभाग ने खोडेस ग्रुप के 26 से अधिक स्थानों पर दो दिन पहले छापा मारा था.

इस दौरान खोडेस ग्रुप के मालिकों के शेषाद्री रोड स्थित दो घरों, खोडेस ब्रुअरीज, खोडेस आरसीए, खोडेस इंडिया फैक्ट्रीज और ऑफिस के 20 से अधिक आईटी अफसरों ने निरीक्षण किया था. छापेमारी के दौरान 878.82 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति मिली.

raw

केरल शराब फैक्ट्री से 74 करोड़ रुपये जब्त

इस दौरान पता चला कि कंपनी ने बड़ी मात्रा में आवासीय स्थान के पर मार्शल प्रॉपर्टी बनाई है. वहीं भूमि परिवर्तन बैंगलोर स्थित डेवलपर के साथ एक संयुक्त उद्यम के माध्यम से किया गया था. इसके द्वारा 692.82 करोड़ का लाभ अर्जित किया गया. इसी क्रम में केरल शराब फैक्ट्री से 74 करोड़ रुपये जब्त किए गए. वहीं दैनिक व्यवसाय में 7 करोड़ रुपये के खर्च को गलत तरीके से 9 करोड़ की दिखाया गया था.

पढ़ें :ICICI बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर पीएमएलए अदालत के समक्ष पेश हुईं

150 करोड़ की बेनामी संपत्ति का पता चला

छापेमारी के दौरान 35 बेनामी संपत्ति के बारे में जानकारी मिली. यह संपत्ति कई वर्षों तक कर्मचारियों और कंपनी के करीबी सहयोगियों के नाम पर थी. इस प्रकार कुल 150 करोड़ की बेनामी संपत्ति का पता चला है. इसमें कंपनी के निदेशकों के नाम पर विदेशों में भी संपत्ति पाई है.

ईडी को दी जानकारी

अरबों रुपये की बेनामी संपत्ति होने की संभावना होने को देखते हुए इसका पता लगाने के लिए आयकर विभाग ने इसकी जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दी है. जानकारी की पुष्टि होने के बाद मामला दर्ज कर जांच की जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details