कोच्चि: 13 लोकप्रिय मलयाली यूट्यूबर्स के आवासों और कार्यालयों पर आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी में 25 करोड़ रुपये की कर चोरी पाई गई है. टीम ने कल केरल भर में लाखों सब्सक्राइबर वाले लोकप्रिय यूट्यूबर्स के घरों और आवासों पर छापेमारी की, जिसमें भारी अनियमितताएं पाई गईं. इनमें से अधिकांश पर दो करोड़ रुपये से अधिक का आयकर बकाया है. 13 यूट्यूबर्स की सूची में अभिनेत्री और प्रस्तोता पर्ली मानी, सेबिन और सजु मुहम्मद भी शामिल हैं. जांच टीम ने 1 करोड़ से 2 करोड़ रुपये सालाना आय वाले यूट्यूबर्स के घरों का निरीक्षण किया.
यह भी पता चला है कि अधिक लोग ऐसे हैं जो टैक्स ही नहीं देते. जांच इस जानकारी पर आधारित थी कि यूट्यूबर्स कानून के मुताबिक अपने राजस्व के अनुसार आयकर का भुगतान नहीं कर रहे थे. मुख्य रूप से यूट्यूबर के वित्तीय लेनदेन से संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई. अगली प्रक्रिया के तहत उन्हें नोटिस दिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी. वे कानून के अनुसार आवश्यक आयकर जुर्माने का भुगतान करके आगे की कानूनी कार्यवाही से भी बच सकते हैं. केरल के कई प्रमुख यूट्यूबर्स की आय करोड़ों में है.