दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इत्र व्यापारी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापा, मिले करोड़ों रुपये; बेटे प्रत्युष हिरासत में - इनकम टैक्स ने मारा छापा

यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले आयकर विभाग की टीम एक बार फिर से सक्रिय हो गई है. इनकम टैक्स (Income Tax Raid) की कानपुर टीम ने टैक्स चोरी के शक में गुरुवार सुबह इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कई ठिकानों पर छापेमारी की. सूत्रों के मूताबिक व्यापारी के घर से करोड़ों रुपये बरामद किए गए हैं. आयकर विभाग की टीम ने व्यापारी के बेटे प्रत्युष जैन को हिरासत में लिया है. वहीं मशीनों से नोटों की गिनती जारी है.

इत्र व्यापारी के ठिकानों पर छापा
इत्र व्यापारी के ठिकानों पर छापा

By

Published : Dec 24, 2021, 12:05 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 5:06 PM IST

कन्नौज : उत्तर प्रदेश में इनकम टैक्स (Income Tax Raid) ने चोरी के शक में बीते गुरूवार को कन्नौज के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के कानपुर, कन्नौज और मुम्बई स्थित घर के अलावा कारखाना, कोल्ड स्टोर, पेट्रोल पंप समेत कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान टीम को इत्र व्यापारी के कानपुर वाले घर की अलमारियों में करोड़ों रुपये की रकम मिली है. वहीं टीम ने कन्नौज वाले घर को भी सील कर दिया है.

ईटी की टीम प्रत्युष जैन को पूछताछ के लिये अज्ञात जगह लेकर गयी है. वहीं, शिखर पान मसाला कंपनी के मालिक प्रवीण जैन के कई ठिकानों पर भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है.

वीडियो

इनकम टैक्स के छापे की खबर से इत्र व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि व्यापारी का शिखर पान मसाला कंपनी के अलावा देश के कई राज्यों और विदेशों में इत्र और कंपाउंड सप्लाई होता था.अधिकारियों के मुताबिक इनकी 40 कंपनियां है. जिसमें दो कपंनियां मिडिल ईस्ट में भी है. जानकारी के मुताबिक इत्र व्यापारी सपा मुखिया अखिलेश यादव के करीबी हैं. हाल ही में इत्र व्यवसायी समाजवादी इत्र लांच किया था.

क्या है पूरा मामला

शहर के छिपट्टी मोहल्ला निवासी पीयूष जैन और उनके भाई अम्बरीष जैन इत्र के बड़े कारोबारी हैं. पीयूष जैन ओडोकोम नाम से इत्र कंपनी चलाते है. इत्र के अलावा वह पान मसाला में इस्तेमाल होने वाली खुशबू के कंपाउंड भी तैयार करते हैं. उनकी कंपनी ओडो फर्म कई पान मसाला कंपनियों को माल सप्लाई करती है. साथ ही देश के कई राज्यों के अलावा विदेश में भी माल सप्लाई होता है.

टैक्स चोरी के शक में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टीम ने पीयूष जैन के कानपुर स्थित जूही थाना क्षेत्र के आनंदपुरी स्थित अवास के अलावा कन्नौज वाले घर समेत अन्य ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. टीम को कानपुर वाले घर की अलमारियों में बड़ी मात्रा में नकद हाथ लगा है. अधिकारियों के मुताबिक यह नकद 90 करोड़ से ज्यादा है. टीम को करोड़ों रुपये की रकम के अलावा अहम दस्तावेज भी हाथ लगे है. कंपनियों के जरिए से टैक्स चोरी की बात सामने आई हैं.

बता दें कि, कन्नौज पहुंची टीम ने व्यापारी के घर पर छापा मारा. लेकिन टीम को घर चारों तरफ से बंद मिला. घंटों इंतजार करने के बाद भी जब कोई सामने नहीं आया तो टीम ने मकान को सील कर दिया. साथ ही नोटिस को दरवाजों पर चस्पा कर दिया है. जिसके बाद टीम वापस लौट गई. इत्र व्यापारी के घर छापेमारी की सूचना से अन्य इससे जुड़े व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

कई पान मसाला कंपनियों में होता है कंपाउंड सप्लाई

जानकारी के मुताबिक पीयूष जैन का मुंबई में भी एक घर है. साथ ही वहीं पर उनका हेड ऑफिस और शोरूम है. जानकारी के मुताबिक उनकी करीब 40 कंपनियां हैं. जिसमें दो मिडिल ईस्ट (middle east) में भी बताई जा रही है. उनकी कंपनी इत्र और पान मसाला में इस्तेमाल होने वाली खुशबू के कंपाउंड भी तैयार करती है. जो कई पान मसाला कंपनियों के अलावा विदेशों में सप्लाई किया जाता है.

समाजवादी इत्र लांच करने में निभाई थी अहम भूमिका

हाल ही में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी इत्र लांच किया था. जिसमें पीयूष जैन की भूमिका अहम रही थी. जिसको लेकर वह सुर्खियों में भी रहे थे. इत्र व्यापारी अखिलेश यादव के करीबी भी बताए जा रहे हैं.

Last Updated : Dec 24, 2021, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details