नई दिल्ली : आयकर विभाग की एक टीम समाजवादी पार्टी के करीबी बताए जाने वाले एनसीआर के एक बिल्डर अजय चौधरी के परिसरों पर छापेमारी (income tax raid on ncr based builder ajay chaudhary) कर रही है. आयकर विभाग की नोएडा शाखा ने मंगलवार की सुबह छापेमारी शुरू की. अजय चौधरी ACE Builder समूह से संबंधित हैं, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का एक प्रमुख बिल्डर समूह है.
जानकारी के मुताबिक नोएडा, दिल्ली, आगरा और आस-पास के इलाकों में छापेमारी की जा रही हैं. एक अधिकारी ने बताया कि एक और टीम को मुंबई भी भेजा गया है. जहां स्थित बिल्डर के एक अन्य कार्यालय की भी तलाशी ली जाएगी. दरअसल कहा जा रहा है कि अजय चौधरी समाजवादी पार्टी के करीबी हैं और कई बार अखिलेश यादव से मिल चुके हैं.
कई कारोबारी आयकर विभाग (Income Tax Department) के रडार पर हैं. हाल ही में इत्र व्यवसायी पुष्पराज पम्पी जैन, पीयूष जैन व अन्य पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. पीयूष को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हालांकि अभी तक पम्पी जैन को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
मंगलवार की छापेमारी में आयकर विभाग टीम बिल्डर के पैसे के लेन-देन की जानकारी लेने का प्रयास कर रही है. आयकर विभाग की टीम ने दावा किया है कि उन्हें टैक्स चोरी के बारे में संदेह है और अधिक जानकारी प्राप्त करने के बाद उन्होंने छापेमारी करने के लिए अधिकारियों की एक टीम बनाई.