नई दिल्ली :बीबीसी के विभिन्न स्थानों पर स्थित दफ्तरों में आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि बीबीसी के दफ्तर में सभी कर्मचारियों से फोन जब्त कर लिये गए हैं. जहां खबर लिखे जाने तक ये छापेमारी जारी रखी गई थी. वहीं, आयकर विभाग के सूत्रों ने इसे सर्वे बताया है. दिल्ली और मुंबई में स्थित कार्यालयों में आयकर विभाग की टीमें छापेमारी कर रही हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि आयकर विभाग ने कर चोरी की जांच के तहत मंगलवार को बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालयों का सर्वेक्षण किया. जबकि यह बीबीसी द्वारा दो-भाग वाले डॉक्यूमेंट्री को प्रसारित करने के कुछ सप्ताह बाद औचक कार्रवाई हुई है. यह पता चला है कि यह कार्रवाई मुंबई में आयकर विभाग के महानिदेशक द्वारा बीबीसी के तीन परिसरों में शुरू की गई थी. मुंबई में बीबीसी का कार्यालय सांताक्रूज में है.
आयकर अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में आयकर अधिकारियों के पहुंचने के साथ ही सुबह 11 बजे अचानक से यह कार्रवाई शुरू हुई. उन्होंने कहा कि बीबीसी के कर्मचारियों को परिसर के अंदर एक विशेष स्थान पर अपने फोन रखने के लिए कहा गया था, उन्होंने कहा कि विभाग, लंदन मुख्यालय वाले सार्वजनिक प्रसारक और उसकी भारतीय शाखा के कारोबारी संचालन से जुड़े दस्तावेजों पर गौर कर रहा है. खबर फैलते ही मध्य दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित बीबीसी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में राहगीरों और मीडिया कर्मियों को देखा गया.
गौरतलब है कि बीबीसी द्वारा साल 2002 के गुजरात दंगों और भारत पर दो-भाग के वृत्तचित्र को प्रसारित करने के कुछ सप्ताह बाद आश्चर्यजनक कार्रवाई हुई. आयकर अधिकारियों ने कहा कि आईटी विभाग कंपनी के कारोबारी परिचालन और उसकी भारतीय इकाई से जुड़े दस्तावेजों पर गौर कर रहा है. एक सर्वेक्षण के हिस्से के रूप में, आयकर विभाग केवल एक कंपनी के व्यावसायिक परिसर को कवर करता है और इसके प्रवर्तकों या निदेशकों के आवासों और अन्य स्थानों पर छापा नहीं मारता है.