बीकानेर.जिले में अलग-अलग व्यापारिक ठिकानों पर आयकर विभाग (Income tax Raid) की ओर से की गई कार्रवाई चौथे दिन पूरी हो गई है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को करीब 100 करोड़ रुपए की (IT Raid on Business location) अघोषित संपत्ति मिली है. फिलहाल ₹70 करोड़ की अघोषित आय की बात (70 crore assets exposed in 4 days) कारोबारियों ने स्वीकार कर ली है. जिले के वायदा कारोबारी, ऑटोमोबाइल कारोबारी और जमीनों में निवेश करने वाले बड़े कारोबारी के साथ ही नोखा में भी वायदा के बड़े कारोबारी के यहां आयकर विभाग ने गुरुवार को छापेमारी की थी.
जानकारी के मुताबिक नोखा स्थित भाजपा से जुड़े वायदा कारोबारी के यहां 50 करोड़ से ज्यादा की अघोषित आय उजागर हुई है. ऑटोमोबाइल कारोबारी के यहां करीब 10 से ₹ 12 करोड़ की अघोषित आय सामने आई है. इसके अलावा जमीनों और अन्य कारोबार से जुड़े व्यापारियों के यहां कार्रवाई में भी करीब 10 करोड़ की अघोषित आय उजागर हुई है. बताया जा रहा है कि अघोषित आय 100 करोड़ के आसपास है लेकिन अभी तक व्यापारियों ने करीब ₹70 करोड़ की अघोषित आय स्वीकार की है.
पढ़ें.IT Raid In Rajasthan: बीकानेर के बाद जोधपुर में भी इनकम टैक्स का छापा
कारोबारियों से जुड़े लोगों के यहां भी सर्च
कार्रवाई को लेकर आयकर विभाग पिछले कई महीनों से तैयारी कर रहा था. अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिन लोगों पर यहां कार्रवाई की गई है उनसे जुड़े हुए लोगों के घरों पर भी आयकर विभाग की टीमें लगातार तीन दिनों तक बैठी रहीं और सभी कागजातों को खंगाला.