हैदराबाद: आयकर विभाग के द्वारा शहर में बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई. इसमें प्रमुख रूप से रियल एस्टेट कंपनियों के कार्यालयों की तलाशी ली गई. छापेमारी की कार्रवाई में आयकर विभाग की करीब 50 टीमें शामिल हैं. बताया जा रहा है कि टीमों ने मुख्य कंपनी के निदेशकों, सीईओ, प्रतिनिधि और सहायक कंपनियों के कार्यालयों की जांच पड़ताल की. इसीक्रम में आयकर की टीमों के द्वारा केपीएचबी के लोढ़ा अपार्टमेंट में उर्जिता कंस्ट्रक्शन के एमडी श्रीनिवास रेड्डी, श्रीआदित्य होम्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक कोटारेड्डी और उनके बेटे आदित्य रेड्डी के घरों की एक साथ तलाशी ली गई. इसके अलावा शहर के कई इलाकों में छापेमारी हुई.
जांच में आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न भरने में गड़बड़ी पाई है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने लेखा विभाग से पिछले पांच साल के आयकर रिटर्न की जानकारी जुटाई. आईटी अधिकारियों ने कथित तौर पर गच्चीबावली में एक कंपनी के कॉर्पोरेट कार्यालय से कार्यालय के कर्मचारियों के मोबाइल फोन, साथ ही कई दस्तावेजों को जब्त कर लिया.