मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक रिक्शा चालक को आयकर (Rickshaw puller Income Tax) विभाग ने तीन करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान करने का नोटिस दिया है. रिक्शा चालक को आईटी का नोटिस (Income Tax Notice Rickshaw Puller) मिलने के बाद मामला पुलिस के पास पहुंच गया है.
दरअसल, मथुरा के बाकलपुर (Bakalpur Mathura) क्षेत्र की अमर कॉलोनी के प्रताप सिंह ने राजमार्ग थाने (Rickshaw puller Pratap Singh Rajmarg Thana) में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने ठगे जाने का दावा किया है. रिक्शा चालक प्रताप सिंह ने कहा है कि उन्हें तीन करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान करने का नोटिस मिला है.
आयकर का नोटिस मिलने के बाद रिक्शा चालक प्रताप सिंह (Rickshaw puller Pratap Singh) ने रविवार, 24 अक्टूबर को पुलिस से संपर्क किया. रिक्शा चालक को आयकर का नोटिस मिलने के संबंध में थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि प्रताप सिंह की शिकायत के आधार पर कोई मामला तो दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस इस विषय पर गौर जरूर करेगी.
पीड़ित प्रताप अपने परिवार का पालन-पोषण रिक्शा चला कर करता है. उसके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे और एक बूढ़ी मां है. पीड़ित प्रताप के पास न तो पैन कार्ड है, न ही कोई बड़ा कारोबार है. घर में टूटी चारपाई है, तो वहीं रसोई में गिने-चुने बर्तन. अब न्याय की आस में प्रताप टकटकी लगाए बैठा है. नोटिस का वो कैसे जवाब दे, उसकी समझ में नहीं आ रहा है. सात दिन बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.