दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार के खगड़िया में मजदूर को मिला इनकम टैक्स का नोटिस.. साढ़े 37 लाख रुपए भरने का निर्देश - Income Tax Notice To Labour In Khagaria

खगड़िया के एक मजदूर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस मिला है. नोटिस में मजदूर को बकाया साढ़े 37 लाख रुपये भरने का निर्देश मिला है. नोटिस मिलने के बाद से मजदूर का पूरा परिवार सदमे में है. उसने पुलिस थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी है. पढ़ें पूरी खबर...

मजदूर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस मिला
मजदूर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस मिला

By

Published : Aug 22, 2022, 9:52 AM IST

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में एक मजदूर इनकम टैक्स से नोटिस मिलने (Income Tax Notice To Labour In Khagaria) के बाद काफी परेशान है. दरअसल, 500 की दिहाड़ी कमाने वाले इस मजदूर को इनकम टैक्स ने बकाया 37.50 लाख रुपये भरने का निर्देश दिया है. ऐसे में वह और उसका पूरा परिवार सदमे में है. उसे समझ नहीं आ रहा कि इस समस्या को लेकर किसके पास जाए. थक हारकर उसने स्थानीय थाने में न्याय की गुहार लगायी है. यह मामला अलौली प्रखंड के मघौना गांव का है.

यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में पान मसाला कारोबारियों के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, व्यवसायी मंडी में हड़कंप

मजदूरी करके चलाता है घर:जानकारी के अनुसार लौली प्रखंड के मघौना गांव निवासी गिरिश यादव मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है. डाक के माध्यम से उसने नाम इनकम टैक्स का नोटिस आया. जिसमें टैक्स का बकाया 37.50 लाख रुपये भरने का निर्देश था. नोटिस के अनुसार उसके नाम पर राजस्थान के पाली में एक कंपनी है. उसी कंपनी के माध्यम से वह अपना कारोबार करता है. गिरिश के पैन नंबर पर साढ़े 37 लाख रुपया बकाया है. लेकिन पीड़ित मजदूर का कहना है कि वह कभी राजस्थान गया ही नहीं है.

पैन कार्ड के जरिए धोखाधड़ी:गिरिश के अनुसार उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. उसका किसी भी कंपनी से कोई ताल्लुक नहीं है. वह दिल्ली में रहकर मजदूरी किया करता था, तब उस दौरान किसी अनजान शख्स ने मेरे नाम से पेन कार्ड बनाया था, जो आजतक उसे नहीं मिला है. उसका कहना है कि उन लोगों ने पैन कार्ड का गलत उपयोग किया है. पीड़ित ने अलौली थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगायी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, यह मामला लोगों के बीच चर्चा का केन्द्र बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details