दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुख्तार अंसारी ने महिला रिश्तेदार के नाम लखनऊ में खरीदी थी 12 करोड़ की जमीन, IT ने की सीज - लखनऊ की ताजी न्यूज

लखनऊ में आयकर की टीम (Income Tax Team) ने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) द्वारा महिला रिश्तेदार के नाम पर खरीदी गई 12 करोड़ की जमीन को सीज कर दिया गया है.

े्िु
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 1:43 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 1:48 PM IST

लखनऊ: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के खिलाफ इनकम टैक्स टीम (Income Tax Team) ने बड़ी कार्रवाई की है. इनकम टैक्स ने मुख्तार की लखनऊ के डालीबाग स्थित 12 करोड़ रुपए की दो बेनामी संपत्ति अटैच की है. मुख्तार ने यह संपत्ति अपनी महिला रिश्तेदार के नाम खरीदी थी. इससे पहले इनकम टैक्स गाजीपुर में मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्तियों के मालिक गणेश मिश्रा की 20 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी.

रविवार को लखनऊ में इनकम टैक्स की टीम ने मुख्तार अंसारी की संपत्ति अटैच (Income tax attached property of Mukhtar Ansari) की है. यह संपत्ति डालीबाग में स्थित है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

लखनऊ के डालीबाग इलाके में स्थित 3234 स्क्वायर फीट के प्लांट 13-C/ 3 को इनकम टैक्स ने बेनामी संपत्ति मानते हुए अटैच किया है. बताया जा रहा है कि यह प्लॉट मुख्तार अंसारी के करीबी महिला रिश्तेदार तनवीर सहर के नाम पर दर्ज है. कागजों में प्लॉट की कीमत 76 लाख है, जबकि मार्केट में इसकी कीमत करीब 12 करोड़ बताई जा रही है.


इनकम टैक्स मुख्तार अंसारी की सभी बेनामी संपत्तियों को चिन्हित कर उसे अटैच करने की कार्रवाई कर रही है. इससे पहले मई माह में टीम ने गाजीपुर में मुख्तार की बेनामी संपत्तियों के मालिक गणेश मिश्रा की संपत्ति पर छापेमारी की थी. इस दौरान गणेश मिश्रा की लगभग 20 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच किया था. गणेश शंकर पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है और मुख्तार का पैसा जमीनों में इन्वेस्ट करवाता था.


दरअसल, इनकम टैक्स विभाग माफिया मुख्तार अंसारी द्वारा काली कमाई कर अर्जित की गई संपत्तियों की जांच कर रही है. जांच में सामने आया है कि मुख्तार ने 150 करोड़ से भी अधिक कीमत की बेनामी संपत्ति बनाई है, जो उसने अपने गुर्गों और पारिवारिक सदस्यों के नाम खरीदी है. इसी के तहत इनकम टैक्स कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Oct 1, 2023, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details