दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आगरा में बसपा नेता के आवास व प्रतिष्ठानों पर आयकर का छापा, 100 करोड़ जब्त - आयकर विभाग का छापा

आगरा में बसपा नेता जुल्फिकार अहमद भुट्टो के आवास पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आयकर विभाग के 160 अधिकारियों ने बसपा नेता पर 100 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की कार्रवाई की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 9, 2022, 5:05 PM IST

आगराःबसपा नेता व पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो एंड ब्रदर्स पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. देश के टॉप मीट एक्सपोर्टर व बसपा नेता भुट्टो की फर्म एचएमए पर 4 दिन चली आयकर विभाग की छापेमारी में 100 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. आयकर विभाग के 160 अधिकारी और कर्मचारियों की टीमों ने देशभर में जुल्फिकार अहमद भुट्टो के आगरा स्थिति आवास, एचएमए ग्रुप के पार्टनर, कर्मचारी, फैक्ट्री, कार्यलय और आवासों समेत 45 ठिकानों पर दस्तावेज खंगाला है. मंगलवार देर रात करीब 11 बजे आयकर विभाग की कार्रवाई पूरी हुई. कार्रवाई में करोड़ों रुपये के कैश, चांदी, सोना, रियल एस्टेट बिजनेस और ऑटोमोबाइल कंपनियों में निवेश का खुलासा हुआ है. आईटी विभाग ने एक ही कंपनी से 100 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की कार्रवाई की है.

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 8 बजे दिल्ली, नोएडा, आगरा, कानपुर और लखनऊ की आयकर विभाग की टीमों ने बसपा नेता पूर्व विधायक जुल्फिकार के आवास, उनके भाई व रिश्तेदारों के आवास, फैक्ट्री, स्लॉटर हाउस, एचएमए ग्रुप के हेड ऑफिस और अन्य स्थानों पर छापा मारा था. बसपा नेता के आगरा के साथ ही दिल्ली, मुंबई, गाजियाबाद, कानपुर, अलीगढ़, उन्नाव समेत 12 शहरों में स्थित 45 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू हुई थी. इनमें अकेले आगरा में 18 ठिकानों पर आयकर विभाग की काफी लंबी कार्रवाई चली.

आयकर विभाग से जुड़ों सूत्रों के अनुसार, टीम ने सभी ठिकानों से आय-व्यय और स्टाक के रिकार्ड के साथ कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजट से डिजिटल साक्ष्य भी जुटाए हैं. एचएमए की बैलेंस शीट और कर्मचारियों के बैंक खातों से किए गए लेनदेन के साथ बोगस फर्म का भी खुलासा टैक्स चोरी में हुआ है.

आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान हर दिन नए तथ्य सामने आए. इसके बाद आयकर विभाग के साथ-साथ देश की खुफिया एजेंसियां भी हरकत में आ गई. इसमें बसपा नेता जुल्फिकार अहमद भुट्टो ने अपनी कंपनी एचएमए में बड़ी तादाद में कश्मीरी सुरक्षा गार्ड रखे. उन्होंने मदरसों में भी फंडिंग की है. जिनकी सूची खुफिया एजेंसियों की जांच में शामिल है. इसके साथ ही जुल्फिकार अहमद के भाई का पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया है. भाई की फोटो के साथ ही वाट्सएप चैटिंग भी वायरल हुई है.

बेटी की शाही शादी करके फंसेःदरअसल, हाल में ही बसपा नेता जुल्फिकार अहमद भुट्टो ने बेटी की शाही शादी की थी, जो आगरा की सबसे महंगी शादियों में से एक थी. इस शाही शादी की सुर्खियों की एक वजह करोड़ों रुपये से ज्यादा के फूल ही इस्तेमाल ने बनाई थी. वहीं इस शादी में करोड़ों की कीमत के तोहफे भी चर्चा का विषय बने थे.

कर्मचारियों के खातों में करोड़ों रुपये का लेनदेनःआयकर विभाग की टीम की जांच में खुलासा हुआ है कि बसपा नेता के दैनिकभोगी कर्मचारी इशरार अहमद के बैंक खाते से करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है. ऐसे ही अन्य 14 कर्मचारी भी मिले हैं. जो गरीब हैं मगर उनके बैंक खातों से करोड़ों रुपये का लेनदेन किया गया है. आयकर विभाग ने इन कर्मचारियों की सूची बनाई है. वहीं, आयकर विभाग ने इशरार अहमद को दो दिन में अपना पक्ष रखने का समय दिया है. जांच के दौरान आयकर विभाग को बोगस फर्म और ऐसी कई कंपनियां मिली हैं. जिनमें टैक्स चोरी हुई है. जांच के दौरान करोड़ों रुपये की अघोषित आय और बेनामी संपत्ति भी मिली है.

40 देशों में मीट का कारोबारःबता दें कि पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो का एचएमए ग्रुप देश का तीसरा सबसे बड़ा मीट एक्सपोर्टर है. एचएमए ग्रुप का करीब 40 देशों में मीट और 99 तरह के उत्पादों का एक्सपोर्ट का कारोबार है. एचएमए ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक, इनका 599 मीट्रिक टन से अधिक का उत्पादन प्रतिदिन है. कामिल, ब्लैक गोल्ड और एचएमए नाम से ये ग्रुप विश्व के 40 देशों में माल सप्लाई करता है. एचएमए ग्रुप आयकर विभाग के निशाने पर इसलिए आया, क्योंकि कागजों पर कंपनी का टर्नओवर तो अरबों में है. लेकिन, मुनाफा बेहद कम है.

छावनी से बसपा की टिकट पर जीतेःबता दें कि बसपा नेता जुल्फिकार अहमद भुट्टो छावनी विधानसभा से साल 2007 में बसपा की टिकट पर जीते. फिर साल 2012 और 2017 में बसपा से चुनाव मैदान में उतरे और हार गए. साल 2022 में इन्होंने चुनाव नहीं लड़ा.

उन्नाव में इनकम टैक्स टीम 90 घंटे बाद हुई वापस रवानाइसी क्रम मेंउन्नाव के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एचएमए ग्रुप के स्लाटर हाउस AOV में 90 घंटे की कार्रवाई के बाद इनकम टैक्स की टीम वापस रवाना हुई. सूत्रों की माने तो इनकम टैक्स को टैक्स चोरी के कई अहम सबूत मिले हैं साथ ही स्लॉटरहाउस के वाइस प्रेसिडेंट समेत स्लॉटरहाउस के मैनेजर की भूमिका भी संदिग्ध मिली है. इसमें काफी मात्रा में कैश मिलने की बात सामने आ रही है.

इनकम टैक्स की रेड में स्लाटर हाउस में पहले तो वहां के अधिकारियों को जैसे ही इनकम टैक्स रेड की भनक लगी. वह ऑफिस आने से बच रहे थे. एक दिन तो इनकम टैक्स की टीम ने अधिकारियों के आने का इंतजार किया. लेकिन जब वह वापस नहीं आए तो ऑफिसों के ताले तोड़ कर जांच शुरू की. वही इनकम टैक्स की इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में कैश मिलने की सूचना सूत्रों से मिल रही है साथ ही कई करोड़ के ऐसे लेनदेन की जानकारी मिली है जिसका कोई डाटा स्लॉटर हाउस के मैनेजर नहीं दे सका है.

ये भी पढ़ेःमुख्तार अंसारी के बेटे पर कार्रवाई को लेकर बोले मंत्री दयाशंकर सिंह, भाजपा के मंत्री भी गलती करते हैं तो बख्शा नहीं जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details