दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीयूष जैन के बाद अब मयूर वनस्पति के मालिक GST इंटेलिजेंस की रडार पर, पड़ा छापा - DGGI intelligence team raid

कानपुर में इत्र व्यापारी पीयूष जैन के बाद मयूर वनस्पति घी ( Mayur Vanaspati Ghee ) के मालिक के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है. DGGI इंटेलिजेंस के नेतृत्व में यह छापेमारी हुई है. बताया जा रहा है कि 5 सदस्यीय टीम प्रबंधक से पूछताछ कर रही है.

IT RAID IN MAYUR VANASPATI GHEE FACTORY in UP
पीयूष जैन के बाद मयूर वनस्पति घी के ठिकानों पर छापेमारी, पूछताछ जारी

By

Published : Dec 29, 2021, 8:20 AM IST

Updated : Dec 29, 2021, 2:38 PM IST

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर छापेमारी के बाद अब मयूर वनस्पति घी के मालिक के ठिकानों पर छापेमारी हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीयूष जैन कांड के बाद अब कानपुर नगर के फेमस मयूर वनस्पति घी के मालिक सुनील गुप्ता के कई ठिकानों पर DGGI इंटेलिजेंस (Directorate General of GST Intelligence) की निगरानी में छापेमारी की गई है. छापेमारी देर शाम शुरु हुई. बताया जा रहा की 5 सदस्यीय टीम प्रबंधक से पूछताछ कर रही है.

इससे पूर्व इत्र कारोबारी पीयूष जैन(Perfume businessman Piyush Jain)के घर पांच दिनों तक छापेमारी जारी रही. जहां उसके पैतृक आवास पर डीजीजीआई इंटेलिजेंस की टीम (DGGI intelligence team ) की मौजूदगी में नोटों की गिनती की गई. सूत्रों की मानें तो मंगलवार की सुबह तक 2.40 करोड़ रुपये और कैश मिले थे.

वीडियो

ये भी पढ़ें- इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर छापेमारी खत्म, अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी

जांच टीम को अब तक पैतृक आवास से 17 करोड़ की नकदी, 23 किलो सोना और 600 किलो चंदन ऑयल बरामद हुए हैं. नोटों की गिनती के लिए एसबीआई बैंक कर्मियों की टीम (SBI Bank personnel team ) लगाई गई है.

Last Updated : Dec 29, 2021, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details