जयपुर. आयकर विभाग की टीम ने राजधानी जयपुर में बड़े कारोबारी समूह के 10 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. मंगलवार सुबह से ही जयपुर में जवाहर नगर, सिंधी कैंप, बनी पार्क, सी स्कीम, सांगानेर, दूदू, वैशाली नगर, चित्रकूट समेत अन्य इलाकों में छापेमार कार्रवाई की जा रही है. कारोबारी के ठिकानों पर आयकर अन्वेषण शाखा के अधिकारी जांच कर रहे हैं. बड़े पैमाने पर काली कमाई और टैक्स चोरी उजागर होने की आशंका जताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को काफी दिनों से पॉलीमर कारोबारी समूह के ठिकानों पर काली कमाई का इनपुट मिल रहा था. जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने टीम गठित करके कारोबारी समूह से जुड़े 10 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के बैंक लॉकर्स को भी खंगालने की तैयारी कर रही हैं. इसके साथ ही कारोबारी के ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है.