दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IT Big Action : जयपुर में बड़े कारोबारी समूह के 10 ठिकानों पर आयकर का छापा, हो सकता है बड़ा खुलासा

Income Tax Raid In Jaipur, राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. एक बड़े कारोबारी समूह के 10 ठिकानों पर आयकर ने छापा मारा है, जिसमें बड़े पैमाने पर काली कमाई उजागर होने की संभावना जताई जा रही है.

IT Big Action
आयकर का छापा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 1:30 PM IST

जयपुर. आयकर विभाग की टीम ने राजधानी जयपुर में बड़े कारोबारी समूह के 10 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. मंगलवार सुबह से ही जयपुर में जवाहर नगर, सिंधी कैंप, बनी पार्क, सी स्कीम, सांगानेर, दूदू, वैशाली नगर, चित्रकूट समेत अन्य इलाकों में छापेमार कार्रवाई की जा रही है. कारोबारी के ठिकानों पर आयकर अन्वेषण शाखा के अधिकारी जांच कर रहे हैं. बड़े पैमाने पर काली कमाई और टैक्स चोरी उजागर होने की आशंका जताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को काफी दिनों से पॉलीमर कारोबारी समूह के ठिकानों पर काली कमाई का इनपुट मिल रहा था. जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने टीम गठित करके कारोबारी समूह से जुड़े 10 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के बैंक लॉकर्स को भी खंगालने की तैयारी कर रही हैं. इसके साथ ही कारोबारी के ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

पढ़ें :IT Raid in Rajasthan : बड़े कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, अहम दस्तावेज जब्त

आयकर विभाग की जांच में काली कमाई के साथ ही बेनामी संपत्तियों के राज खुलने की संभावना है. 100 से अधिक कर्मी आयकर छापेमारी में शामिल हैं. कारोबारी के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में हड़कंप मच गया. आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर कार्रवाई कर रही हैं. कारोबारी समूह और इससे जुड़े सहयोगी आयकर विभाग के निशान पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details