दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IT Raid In Karnataka: बेंगलुरु के सोना कारोबारियों की दुकानों और घरों पर आईटी की रेड - कर्नाटक न्यूज

कर्नाटक के बेंगलुरु में इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने टैक्स चोरी के मामले में सोना कारोबारियों की घरों और दुकानों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने शहर के करीब 25 इलाकों में यह छापेमारी अभियान चलाया.

IT raid
आईटी की छापेमारी

By

Published : Jan 31, 2023, 4:05 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 5:21 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु शहर के सोना कारोबारियों को सुबह इनकम टैक्स विभाग ने झटका दिया. टैक्स चोरी के आरोपों के चलते आयकर विभाग के अधिकारियों ने सोना कारोबारियों की दुकान पर छापा मारा और दस्तावेजों की जांच की. यह छापेमारी आयकर चोरी की पृष्ठभूमि में शहर की करीब 25 ज्वेलरी की दुकानों के संबंध में की गई और अधिकारियों ने जयनगर, यशवंतपुर, बसवनगुडी, चिक्कापेट सहित कई जगहों पर इस छापेमारी अभियान को चलाया.

इतना ही नहीं अधिकारियों ने ज्वेलरी शॉप के मालिकों के घरों पर भी छापेमारी की है. 300 अफसरों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. राज्य की राजधानी में कई सालों से सोने की दुकान के रूप में कारोबार कर रहे ज्वैलरी शॉप और मालिक के घर पर आज सुबह छापेमारी की गई. इनकम टैक्स विभाग ने निरीक्षण के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जब्त किया है. 300 से अधिक आईटी अधिकारियों ने बेंगलुरु के लगभग 25 इलाकों में इस छापेमारी अभियान को चलाया.

पढ़ें:Budget 2023 : वित्त मंत्री के सामने होगी भारत के राजकोषीय घाटे के अनुमान को कम रखने की चुनौती

इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा के लिए सीएआर कर्मियों को तैनात किया है. 15 अधिकारियों ने बनशंकरी में एक आभूषण की दुकान और दुकान मालिक के जयनगर स्थित घर पर छापेमारी की. एक अन्य जौहरी की दुकान पर भी छापा मारा गया. टैक्स भुगतान में गड़बड़ी की पृष्ठभूमि में छापेमारी अधिकारियों ने फाइलों और खातों की जांच की.

Last Updated : Jan 31, 2023, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details