दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दैनिक भास्कर के दफ्तरों पर आयकर विभाग के छापे, विपक्ष ने सरकार पर किया हमला - conducting searches on Dainik Bhaskar Group

आयकर विभाग ने दैनिक भास्कर समूह के कार्यालय और मालिकों के आवास पर छापेमारी की है. यह छापे मध्य प्रदेश सहित नोएडा कार्यालय पर भी डाले गए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के एक टेलीविजन चैनल भारत समाचार पर भी छापा मारा गया है.

Income
Income

By

Published : Jul 22, 2021, 11:18 AM IST

Updated : Jul 22, 2021, 1:22 PM IST

नई दिल्ली :आयकर विभाग ने दैनिक भास्कर अखबार समूह पर छापेमारी की है. जानकारी मिली है कि रात ढाई बजे के बाद से कंपनी के कार्यालयों पर छापेमारी की जा रही है. इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग की ये छापेमारी भास्कर के नोएडा, जयपुर और अहमदाबाद कार्यालय पर की गई है.

आयकर विभाग ने दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में दैनिक भास्कर के 35 स्थानों पर तलाशी ली. समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा कि समूह के प्रमोटरों के घरों और कार्यालयों पर भी छापेमारी की गई. मीडिया समूह दैनिक भास्कर व यूपी के एक समाचार चैनल के कार्यालयों पर आज सुबह आयकर छापे मारे गए.

उत्तर प्रदेश के एक टेलीविजन चैनल भारत समाचार पर भी छापा मारा गया. सूत्रों के अनुसार आयकर की एक टीम ने कर दस्तावेजों की जांच के लिए लखनऊ कार्यालय और संपादक के घर की तलाशी ली है. सूत्रों ने दावा किया कि छापे चैनल द्वारा कर धोखाधड़ी के सबूत पर आधारित हैं.

सभी कर्मचारियों के फोन जब्त

आयकर विभाग की इस छापेमारी के दौरान भास्कर कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं. साथ ही किसी को बाहर जाने की अनुमति भी नहीं है. इनकम टैक्स की टीम प्रेस कॉन्प्लेक्स सहित आधा दर्जन स्थानों पर मौजूद है.

कांग्रेस का सरकार पर हमला

छापेमारी को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है, रेडजीवी जी, प्रेस की आज़ादी पर कायरतापूर्ण हमला ! दैनिक भास्कर के भोपाल, जयपुर और अहमदाबाद कार्यालय पर अब इनकम टैक्स के छापे. लोकतंत्र की आवाज़ को “रेडराज” से नही दबा पाएंगे.

कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर कहा कि आयकर विभाग के अधिकारी समूह के करीब छह परिसरों पर मौजूद हैं. इनमें राज्य की राजधानी भोपाल में प्रेस कॉम्प्लेक्स में स्थित समूह का कार्यालय भी शामिल है.

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि पत्रकारिता पर मोदी शाह का प्रहार!! मोदी शाह का एक मात्र हथियार आईटी, ईडी, सीबीआई. मुझे विश्वास है अग्रवाल बंधु डरेंगे नहीं. दैनिक भास्कर के विभिन्न ठिकानों पर आयकर जांच शाखा की छापामार कार्रवाई शुरू. प्रेस कॉन्प्लेक्स सहित आधा दर्जन स्थानों पर मौजूद है आयकर की टीम.

यह भी पढ़ें-मानसून सत्र के बीच आज से जंतर-मंतर पर किसानाें का प्रदर्शन

अशोक गहलोत ने भी किया ट्वीट

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दैनिक भास्कर अखबार और भारत समाचार न्यूज़ चैनल के कार्यालयों पर इनकम टैक्स का छापा मीडिया को दबाने का एक प्रयास है. मोदी सरकार अपनी रत्तीभर आलोचना भी बर्दाश्त नहीं कर सकती है. यह भाजपा की फासीवादी मानसिकता है जो लोकतंत्र में सच्चाई का आइना देखना भी पसंद नहीं करती है.

Last Updated : Jul 22, 2021, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details