मुंबई :आयकर विभाग ने अभिनेता सोनू सूद (actor Sonu Sood) के घर और ऑफिस का सर्वे आज दूसरे दिन भी जारी रखा है. विभाग ने बुधवार को भी 20 घंटे से ज्यादा समय तक सोनू सूद के 6 जगहों पर सर्वे किया था. सर्वे के दौरान आईटी विभाग ने क्या हासिल किया इसकी जानकारी अभी साझा नहीं की है.
इससे पहले सोनू के जुहू ऑफिस (Juhu office) लोखंडवाला हाउस (Lokhandwala house) में छह जगहों पर सर्वे किया गया था. बता दें कि आयकर विभाग के अधिकारी कथित कर चोरी मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को अभिनेता सोनू सूद से जुड़े मुंबई और कुछ अन्य स्थानों के ठिकानों पर पहुंचे थे .
इसी क्रम में लखनऊ में एक्सप्रेस वे बनाने वाली कार्यदायी संस्था के संचालक और सोनू सूद के सहयोगी अनिल सिंह के ठिकानों पर आयकर का सर्वे हुआ है. विभूतिखण्ड स्थित अनिल सिंह के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग की टीम की ओर से कार्यवाही जारी है.
आयकर विभाग अभी तक इस सम्बंध में कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी है.बता दें कि ठेकेदार अनिल सिंह की एपीसीओ कंपनी प्रदेश में कई एक्सप्रेस वे का निर्माण कर रही है.
अनिल सिंह एपीसीओ कंपनी पूरे देश में कारोबार करती है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे भी एपीसीओ कंपनी काम कर रही है. अनिल सिंह का आवास और दफ्तर विभूति खंड में है, जहां छापा मारा गया है.