नई दिल्ली : आयकर विभाग ने अहमदाबाद की रियल एस्टेट कंपनी पर छापेमारी में 500 करोड़ रुपये के बेहिसाबी धन का पता लगाया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CTBT) को कर चोरी की जांच के सिलसिले में कुछ ब्रोकरों के भी इसमें शामिल होने के दस्तावेज मिले हैं.
बयान में कहा गया है कि दस्तावेजों से रियल एस्टेट समूह की 200 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है. वहीं ब्रोकरों के पास मिले दस्तावेजों के अनुसार 200 करोड़ रुपये की और अघोषित आय की जानकारी संबंधित पक्षों के पास होने की जानकारी मिली है.
ये भी पढ़ें - सहारा इंडिया के भोपाल स्थित मुख्यालय पर EOW का छापा, 25 हजार से अधिक निवेशकों के अटके हैं 250 करोड़ रुपए