जयपुर. प्रदेश में चुनावी सीजन में ईडी और इनकम टैक्स विभाग पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहा है. राजधानी जयपुर के गणपति प्लाजा में आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. आयकर विभाग के अधिकारी गणपति प्लाजा के लॉकर्स की जांच कर रहे हैं. गणपति प्लाजा के लॉकर्स में पैसों का हिसाब-किताब का राज खुलता जा रहा है. इसके तहत शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. विभाग की टीम ने दो लॉकर्स खोले हैं. लॉकर्स से करीब 1.40 करोड़ रुपए नकद व डेढ़ किलो सोना बरामद हुआ है. साथ ही विदेशी करेंसी भी मिली है.
सूत्रों के मुताबिक धनतेरस के दिन यानि शुक्रवार को आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान लॉकर्स से नकद और सोना बरामद हुआ है. लॉकर्स से अब तक 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी बरामद हो चुकी है, जबकि 14 किलो से अधिक सोना बरामद किया जा चुका है. आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग के अधिकारी लॉकर मालिकों से पूछताछ कर रहे हैं. हालांकि आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से अभी नहीं नकदी और सोना की मात्रा को लेकर अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.