दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फिल्म 'रेड' की तरह फरीदाबाद में छापेमारी, स्क्रैप व्यापारी के घर और ऑफिस में दीवारों के अंदर मिले करोड़ों रुपए - फरीदाबाद में छापेमारी

फरीदाबाद सेक्टर-9 में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्क्रैप व्यापारी के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग के स्क्रैप व्यापारी के घर और ऑफिस में दीवारें के अंदर से करोड़ों रुपए मिले हैं. दोनों विभाग की टीम स्क्रैप कारोबारी से पूछताछ में जुटी है, साथ ही साथ कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं. (Income Tax and GST department raid in Faridabad)

Income Tax and GST department raid in Faridabad
स्क्रैप व्यापारी के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग की छापेमारी

By

Published : Apr 7, 2023, 10:51 PM IST

फरीदाबाद:जीएसटी और इनकम टैक्स को लेकर सरकार की ओर से कहा जाता है कि समय रहते हुए टैक्स जमा करवाना चाहिए, लेकिन अमूमन ऐसा देखा नहीं जाता है. यही वजह है कि लगातार इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग की छापेमारी चलती रहती है. ठीक वैसा मामला जैसा अजय देवगन की फिल्म रेड में दिखाई गई है, जैसे दीवारों के बीचो बीच तोड़कर पैसे निकालना मानो फिल्म रेड की कहानी दोबारा से दोहराई गई हो. फरीदाबाद सेक्टर-9 में रहने वाले स्क्रैप व्यापारी के घर और ऑफिस पर सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स टीम ने छापेमारी की.

इस छापेमारी में बहुत ही बड़े पैमाने पर गड़बड़ झाला मिला है. सीजीएसटी की टीम ने घर और सेक्टर-6 स्थित कंपनी पर एक साथ छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ. कई घंटों की मशक्कत के बाद अधिकारियों को घर और ऑफिस में रखे पैसों के बारे में पता नहीं लगा, लेकिन जब अधिकारियों ने दीवारों पर हथौड़ा मारा तो उस दौरान दीवारों के अंदर छिपा कर रखा हुआ लगभग 3 करोड़ से ज्यादा में पैसों का उन्हें पता चला.

फिल्म रेड की तरह स्क्रैप कारोबारी ने कैश दीवारों के अंदर यानी बीचो बीच छुपाया हुआ था, जिसके बाद सीजीएसटी की टीम ने इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना दी. इनकम टैक्स विभाग भी मौके पर पहुंची और तमाम डॉक्यूमेंट्स उन्होंने देखा, जिसमें गड़बड़ी पाया गया. डॉक्यूमेंट्स के अनुसार स्क्रैप कारोबारी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए बिना ही करोड़ों रुपए का कारोबार कर रहा है.

सूत्रों के अनुसार यह व्यापारी स्क्रैप माल खरीदने और बेचने के साथ-साथ टूल्स बनाने का भी काम करता था. इसीलिए सेक्टर-9 में उसने एक मकान भी बना रखा था, जिसमें तमाम काले धंधे का कामकाज किया जा रहा था. सूत्रों के अनुसार बिजनेसमैन ने पहले कुछ भी कहने से मना कर दिया, लेकिन जब अधिकारियों ने सख्ती के साथ पूछताछ की तब उसने अपना काला चिट्ठा खोला. उसके बाद दीवारों के अंदर छुपा कर रखा गया पैसा (लगभग 3 करोड़ से ज्यादा) ऊपर प्लास्टर कर रखा था. उसके ऊपर रंगीन पेंटिंग भी की गई थी.

जैसे अधिकारियों ने प्लास्टर हटाना शुरू किया वैसे ही अधिकारियों के होश उड़ गए. जब वहां से करोड़ों रुपए बरामद हुए. हालांकि रुपयों की गिनती के लिए मशीन भी मंगाई गई. इसके बाद इनकम टैक्स ऑफिसर को भी मामले की सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाया गया. अब दोनों विभाग मामले की जांच में जुटी हुई है.

आपको बता दें और सीजीएसटी-15 को गुप्त सूचना मिली थी कि स्क्रैप कारोबारी ने इनकम टैक्स और जीएसटी में चोरी की है. उसके बाद अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए व्यापारी के घर और ऑफिस पर एक साथ एक साथ दस्तक दी. सूत्रों के अनुसार व्यापारी का लैपटॉप और मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता लग पाएगा कि व्यापारी ने अपने व्यापार से कितना जीएसटी और इनकम टैक्स भरा है. साथ ही उसने कितने माल की सप्लाई की है.

हालांकि इसके बारे में कोई भी सभी बताने से मना कर रहा है, लेकिन जिस तरह से फरीदाबाद में यह कार्रवाई हुई है इसमें ऐसा कहा जा सकता है कि यह एक बड़ी कार्रवाई है. बताया जा रहा है कि जीएसटी चोरी और इनकम टैक्स नहीं भरना इसके अलावा अन्य धाराओं के तहत स्क्रैप व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. अभी तक कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि अभी जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें:नकली NCERT किताब बेच सरकार को लगा रहे करोड़ों का चूना, सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की टीम ने की छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details