फरीदाबाद:जीएसटी और इनकम टैक्स को लेकर सरकार की ओर से कहा जाता है कि समय रहते हुए टैक्स जमा करवाना चाहिए, लेकिन अमूमन ऐसा देखा नहीं जाता है. यही वजह है कि लगातार इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग की छापेमारी चलती रहती है. ठीक वैसा मामला जैसा अजय देवगन की फिल्म रेड में दिखाई गई है, जैसे दीवारों के बीचो बीच तोड़कर पैसे निकालना मानो फिल्म रेड की कहानी दोबारा से दोहराई गई हो. फरीदाबाद सेक्टर-9 में रहने वाले स्क्रैप व्यापारी के घर और ऑफिस पर सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स टीम ने छापेमारी की.
इस छापेमारी में बहुत ही बड़े पैमाने पर गड़बड़ झाला मिला है. सीजीएसटी की टीम ने घर और सेक्टर-6 स्थित कंपनी पर एक साथ छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ. कई घंटों की मशक्कत के बाद अधिकारियों को घर और ऑफिस में रखे पैसों के बारे में पता नहीं लगा, लेकिन जब अधिकारियों ने दीवारों पर हथौड़ा मारा तो उस दौरान दीवारों के अंदर छिपा कर रखा हुआ लगभग 3 करोड़ से ज्यादा में पैसों का उन्हें पता चला.
फिल्म रेड की तरह स्क्रैप कारोबारी ने कैश दीवारों के अंदर यानी बीचो बीच छुपाया हुआ था, जिसके बाद सीजीएसटी की टीम ने इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना दी. इनकम टैक्स विभाग भी मौके पर पहुंची और तमाम डॉक्यूमेंट्स उन्होंने देखा, जिसमें गड़बड़ी पाया गया. डॉक्यूमेंट्स के अनुसार स्क्रैप कारोबारी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए बिना ही करोड़ों रुपए का कारोबार कर रहा है.
सूत्रों के अनुसार यह व्यापारी स्क्रैप माल खरीदने और बेचने के साथ-साथ टूल्स बनाने का भी काम करता था. इसीलिए सेक्टर-9 में उसने एक मकान भी बना रखा था, जिसमें तमाम काले धंधे का कामकाज किया जा रहा था. सूत्रों के अनुसार बिजनेसमैन ने पहले कुछ भी कहने से मना कर दिया, लेकिन जब अधिकारियों ने सख्ती के साथ पूछताछ की तब उसने अपना काला चिट्ठा खोला. उसके बाद दीवारों के अंदर छुपा कर रखा गया पैसा (लगभग 3 करोड़ से ज्यादा) ऊपर प्लास्टर कर रखा था. उसके ऊपर रंगीन पेंटिंग भी की गई थी.