रांची: झारखंड में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. दुमका की लड़की अंकिता सिंह को जलाकर मारने से लोगों के आंसू सूखे भी नहीं थे कि अब चतरा की एक लड़की को मारने की कोशिश का मामला सामने आया है. एकतरफा प्यार में सनकी प्रेमी की इस वारदात से सनसनी फैल गई है. घटना चार अगस्त की है, लड़की की हालत बिगड़ने पर उसे रिम्स लाया गया तब मामले का खुलासा हुआ.
ये भी पढ़ें-अंकिता हत्याकांड दुमका में दिनभर, महिला आयोग ने लिया संज्ञान, एसपी करेंगे जांच का सुपरविजन
चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र में धेबू गांव की रहने वाली पीड़िता की मां देवंती देवी ने बताया कि चार अगस्त की रात उनकी 17 वर्षीय लड़की सोई हुई थी. तभी संदीप भारती नाम के लड़के ने उस पर तेजाब छिड़क दिया और मारने की कोशिश की. परिजन लड़की को आनन-फानन में गया लेकर गए, यहां उसे भर्ती कराया लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.
घटना की जानकारी देते परिजन देवंती देवी ने बताया कि उसकी बेटी की स्थिति काफी खराब है. वह मांग करती है कि संदीप भारती को भी उसी प्रकार सजा मिले, जिस प्रकार अंकिता के आरोपी को सजा दी जाने की उम्मीद है. देवंती देवी ने सरकार से मांग की कि राज्य सरकार उनकी बेटी की भी उसी प्रकार मदद करे, जिस प्रकार अंकिता और उसके परिजनों को मदद कर रही है.
देवंती देवी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए प्रशासन से पहले भी मांग की थी लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया. आखिरकार संदीप भारती ने उनकी बेटी पर तेजाब फेंक दिया.
सरकार से वह मांग करती है कि उनकी बेटी को भी उसी प्रकार न्याय मिले जैसे अंकिता को और आरोपी शाहरूख को पकड़कर स्पीडी ट्रायल कराने की बात कही जा रही है. इधर पीड़िता की बहन ने बताया कि संदीप भारती उसकी बहन को काफी दिन से तंग कर रहा था.