दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ram Navami Mishap: इंदौर के बेलेश्वर मंदिर हादसे में 35 लोगों की मौत, PM ने जताया दुख - Indore temple Floor Collapse

रामनवमी के दिन इंदौर शहर में बड़ा हादसा हो गया. यहां बेलेश्वर मंदिर में पूजा करने के दौरान 55 से ज्यादा लोग बावड़ी में गिर गए थे. घटना में 35 लोगों की मौत हो गई है. हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर 3 थानों से पुलिस बल को पहुंच गई. मौके पर SDRF की टीम राहत बचाव में जुटी है. पूजा के दौरान बुजुर्ग, महिला और बच्चे मौजूद थे. CM शिवराज ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अभी तक 19 लोगों को बचाया गया है.

Indore Beleshwar temple collapse
रामनवमी पर इंदौर के बेलेश्वर मंदिर में हादसा

By

Published : Mar 31, 2023, 8:23 AM IST

इंदौर के बेलेश्वर मंदिर में हादसा

इंदौर।जिले केजूनी थाना क्षेत्र स्थित बेलेश्वर मंदिर में राम नवमी (Ram Navami 2023) की पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया. मंदिर की छत अचानक से गिर गई जिससे प्रांगण के अंदर बनी पानी की बावड़ी में 55 से अधिक लोग गिर गए. बताया जा रहा है कि घटना में 35 लोगों की मौत हो गई है. 35 लोगों के शव बाहर निकाले गए. अभी रेस्क्यू जारी है. वहीं जानकारी मिलते ही जूनी थाना पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव के काम में जुट हुई है. मौके पर 3 थानों से पुलिस बल को भी बुलाया गया क्योंकि दुर्घटनास्थल पर लोगों का भारी हुजूम मौजूद था. पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर समेत सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. राहत और बचाव का काम जारी है. फिलहाल जो सूचना आई है उसमें 19 लोगों को बचाया गया है इसमें 2 बच्ची और 3 आदमी शामिल हैं. सीएम ने ट्वीट के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी साझा किया है.

रामनवमी पर इंदौर के मंदिर में बड़ा हादसा

पीएम मोदी ने जताया दुख: इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं. सीएम शिवराज से बात कर घटना से संबंधित जानकारी ली है. राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है. मेरी प्रार्थना उन सभी प्रभावितों और उनके परिवारों के साथ है. सीएम ने मतृकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और घायलों को 50 हजार रुपए सहायता राशि देने का भी एलान किया है.

CM चिंतित मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधि:मंदिर में हुए हादसे की जानकारी लगते ही पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय मौके पर पहुंच गए है. इंदौर के मंदिर हादसे के बाद CM शिवराज सिंह चौहान स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. उन्होने कलेक्टर, कमिश्नर समेत आला अधिकारियों को फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि लोगों को बचाया जाए और जनहानि ना हो इसकी कोशिश की जाए. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है और साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर जानकारी दी है. उन्होने कहा कि अब तक 19 लोगों को बचाया जा चुका है. हम पूरी ताकत से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं, मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं.

एमपी में हुए हादसे से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

Bhind Explosion in Cylinder: कन्या भोज का खाना बनाते वक्त सिलेंडर में विस्फोट, 4 झुलसे

Khargone News: पिकनिक मनाने गये पिता-पुत्र की डूबने से मौत

Chambal Hadsa: चंबल नदी से सातवां शव भी बरामद, तलाशी अभियान खत्म, 18 मार्च को बह गए थे 7 लोग

MP Chambal Hadsa: चंबल नदी में डूबे 2 मृतकों का अंतिम संस्कार, गांव में पसरा मातम

लापरवाही का आरोप:घटना इंदौर के स्नेह नगर की बताई जा रही है. स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर है. मंदिर के अदंर ही एक बावड़ी बनी है. गुरुवार के दिन पूजा के दौरान इसके ऊपर की छत धंसने से 55 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए. बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने की कोशिश जारी है. आरोप है कि, हादसे के बाद काफी देर तक मौके पर फायर बिग्रेड और 108 एंबुलेंस नहीं पहुंची थी.

एमपी में हुए हादसे से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

Indore Road Accident: भीम आर्मी स्टूडेंट विंग के जिला अध्यक्ष और पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में मौत

हादसे का पूरा मंजर:इंदौर शहर में यह मंदिर काफी पुराना है और हर साल रामनवमी पर यहां भीड़ जुटती है. हादसा में मंदिर की छत धंस गई जिससे हवन-पूजन में जुटे कम से कम 55 लोग बावड़ी में जा गिरे. मौके पर रेस्क्यू के लिए पुलिस बल ने रस्सियों को फेंका और लोगों को बचाने का काम कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक कम से कम 19 लोगों को बावड़ी से बाहर निकाला जा चुका है. बावड़ी कितनी गहरी है और कोई अंदर फंसा है इस पर अभी अपडेट आना बाकी है. लोगों का कहना है कि लोग पूजा के लिए छत पर बैठे हुए थे तभी तेज आवाज आई और लोग बावड़ी में समा गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details