दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार दिवस 2022 : जाने क्या रहेगा इस बार खास, पीएम मोदी ने राज्य की जनता को बधाई दी

राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार दिवस कार्यक्रम (Bihar Diwas Program) का उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर गांधी मैदान में मुख्य मंच बनाया गया है. कहा जा रहा है कि इस बार बिहार दिवस, जल जीवन हरियाली और नल जल योजना की थीम पर आयोजित की जा रही है. वहीं, पीएम मोदी ने बिहार दिवस पर राज्य की जनता को बधाई दी है. पढे़ें रिपोर्ट..

Bihar Diwas 2022
बिहार दिवस 2022

By

Published : Mar 22, 2022, 9:34 AM IST

Updated : Mar 22, 2022, 10:18 AM IST

पटना:सीएम नीतीश कुमार गांधी मैदान में बिहार दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन(Inauguration of Bihar Diwas 2022 today) करेंगे. राज्य में इस बार बिहार दिवस का आयोजन 3 साल के बाद हो रहा है. इससे पहले साल 2018 में बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, लेकिन 2019 में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया था. वहीं, 2020 में कोरोना की शुरूआत हो गई थी, इस वजह से आयोजन नहीं हो पाया था. इसके साझ 2021 में भी कोरोना की स्थिति बेहद गंभीर थी. लेकिन इस बार बिहार दिवस फिर से कार्यक्रम का आयोजन पूरे जोर शोर से किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के आयोजन का जिम्मा शिक्षा विभाग को मिला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई दी. उन्होंने कामना की कि बिहार विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित करता रहे. बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है. वर्ष 1912 में इसी दिन बंगाल प्रांत से अलग होकर बिहार एक स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था. मोदी ने ट्वीट कर कहा, बिहार के सभी भाइयों और बहनों को बिहार दिवस की हार्दिक बधाई। मेरी कामना है कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध यह प्रदेश विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित करता रहे.

CM करेंगे समारोह का उद्घाटन: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आज शाम साढ़े 5 बजे बिहार दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे. वहीं, 24 मार्च शाम साढ़े 5 बजे प्रदेश के राज्यपाल फागू चौहान, कार्यक्रम का समापन करेंगे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार दिवस कार्यक्रम के अवसर पर गांधी मैदान पटना में बीआईपी पवेलियन, किलकारी पवेलियन, जन शिक्षा पवेलियन और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति के लिए सांस्कृतिक पवेलियन तैयार किया गया है. इसमें तीनों दिन विभिन्न कार्यक्रम संचालित होंगे. इसके अलावा, इस अवसर पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग, पर्यटन विभाग, जीविका इत्यादि विभागों द्वारा पवेलियन तैयार किया जा रहा है.

पुस्तक मेले का भी होगा आयोजन:इस मौके पर पुस्तक मेले का भी आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही बिहार दिवस में आने वाले बच्चे बुजुर्गों और सभी लोगों के लिए दिल्ली हाट की तर्ज पर उद्योग विभाग की पवेलियन में पटना हाट लगाया जा रहा है, जहां लोगों को चटपटे और स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध होंगे. इस अवसर पर श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र के सहयोग से विज्ञान प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी.

गांधी मैदान में उड़ेंगे 500 ड्रोन: इस बार का बिहार दिवस इसलिए ऐतिहासिक होने जा रहा है क्योंकि पटना में पहली बार ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग 500 ड्रोन शामिल होंगे और गांधी मैदान के ऊपर आसमान में अपना करतब दिखाएंगे, जो बेहद रोमांचक होगा. बिहार दिवस के कार्यक्रम के दौरान बिहार राज्य पर्यटन निगम द्वारा व्यंजन मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय व्यंजनों से संबंधित विभिन्न फूड स्टॉल लगाए जाएंगे. इसके साथ ही गांधी मैदान पर जल जीवन हरियाली की थीम पर लेजर शो की भी प्रस्तुति दी जाएगी.

पर्यटन स्थलों को किया जाएगा प्रदर्शित:बिहार का पर्यटन मानचित्र गांधी मैदान में तैयार किया जा रहा है, जिसमें बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थलों को प्रदर्शित किया जाएगा. इसके अलावा गांधी मैदान में बिहार के विभिन्न जिलों से गुजरने वाली सभी नदियों को राज्य के मानचित्र पर दर्शाते हुए प्रदर्शित किया जा रहा है, ताकि लोग बिहार के बारे में अच्छे से जान सके. कार्यक्रम में बीएमपी पटना के द्वारा डॉग शो और पुलिस बैंड आकर्षण का केंद्र होगा. बिहार दिवस के अवसर पर पहली बार स्थानीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं की सहभागिता भी कार्यक्रम में सुनिश्चित की गई है, जिसके तहत उनके द्वारा तीनों दिन श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी.

38 जिलों से बच्चे और शिक्षक आमंत्रित:बिहार दिवस को लेकर प्रदेश के 38 जिलों से बच्चे और शिक्षक आमंत्रित किए गए हैं. बिहार दिवस पर लोगों के मनोरंजन के लिए तीनों दिन मुख्य मंच से देश के जाने माने पार्श्व गायक अपने गीतों की प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम के पहले दिन 22 मार्च को शाम 7:45 से 10:00 तक कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे. वहीं, दूसरे दिन 22 मार्च को शाम 7:30 से 9:30 बजे तक रेखा भारद्वाज अपने गीतों की प्रस्तुति देंगी. इसके अलावा कार्यक्रम के आखिरी दिन 24 मार्च को शाम 7:30 बजे से 9:30 बजे तक सुखविंदर सिंह अपने गीतों की प्रस्तुति देंगे.

यह भी पढ़ें-Bihar Diwas 2022: बिहार दिवस को लेकर गांधी मैदान में ड्रोन शो का रिहर्सल, अस्थायी अस्पताल की भी व्यवस्था

जानें क्यों मनाते हैं बिहार दिवस: बता दें कि 22 मार्च बिहार के लिए काफी खास होता है. इसी दिन को बिहार दिवस के रूप में मनाते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि 22 मार्च 1912 को बिहार, संयुक्त प्रांत से अलग होकर स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था. 2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब बिहार में सत्ता संभाली तो उन्होंने 22 मार्च को बिहार दिवस मनाने का ऐलान किया. इसका मुख्य मकसद राज्य की विशिष्टताओं की दुनियाभर में ब्रांडिंग और बिहारी होने पर गर्व करने के लिए था.

Last Updated : Mar 22, 2022, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details